Rewa news, सड़क दुघर्टना में मृतकों की संख्या पहुंची चार मौके पर पहुंची कलेक्टर और डीआईजी, राहत बचाव जारी।

0

Rewa news, सड़क दुघर्टना में मृतकों की संख्या पहुंची चार मौके पर पहुंची कलेक्टर और डीआईजी, राहत बचाव जारी।

 

यज्ञ प्रताप सिंह, क्राइम संवाददाता

रीवा। में बड़ा हादसा हो गया जहां दो ट्रको की आमने सामने की भीषण टक्कर के बाद धू धू कर ट्रक जल गया और ट्रक के अंदर बैठे 4 से 5 लोगो की मौत होने की संभावना जताई जा रही है कड़ी मशक्कत के बाद ट्रकों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है और क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को अलग-अलग करने के बाद मृतकों के शव बाहर निकल जा रहे हैं ट्रक में लगी आग के कारण ट्रक के अंदर ही लोगों की जलकर मौत हुई है दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एक में रुई लदी थी और दूसरे में सीमेंट दोनों ट्रैकों में जोरदार टक्कर हुई और आग लग गई घटनास्थल पर राहत बचाव अभी जारी है मौके पर कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल पहुंच कर घटना का मुआयना किया है कलेक्टर ने मृतकों की संख्या चार बताई है।

यहां हुई सड़क दुघर्टना।

घटना रीवा शहर के चोराहटा थाना क्षेत्र स्थित चोराहटा बायपास की हाईवे के आज शाम 4 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया हादसे में दो ट्रको की आमने सामने जोरदार भिडंत हो गई. दो ट्रको के बीच हुई टक्कर इतनी जबरजस्त थी की टक्कर होते ही दोनो ट्रको भीषण आग लग गई और दोनो ट्रक के अंदर सवार ट्रक ड्राइवर और खलासी की ट्रक के अंदर ही जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है की एक ट्रक चोरहटा बायपास से रातहरा की और जा रहा था जबकि दुसरा ट्रक रातहरा बायपास से चोराहटा की ओर जा रहा रहा था. इसी दौरान चोरहटा की ओर से जाने वाले ट्रक ने लापरवाही की और ओवर टेक करने का प्रयास किया इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक की उससे भीषण टक्कर हो गई।

ट्रको की टक्कर के बाद लगी आग।

भीषण हादसे में ट्रक के अंदर सवार लोगो की जलकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ट्रक का खलासी मौके से भागने में कामयाब हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल और DIG साकेत पाण्डेय और एडिशनल एसपी सहित पपुलिस बल मौके पर पहुंच गया. मौके आप फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया गया वहीं क्रेन के माध्यम से फंसे दोनो ट्रेको को अलग करने का प्रायस किया जा रहा है. मृतकों के शव अभि भी ट्रको के अंदर फंसे हुए है जिन्हे रेस्क्यू करके बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

4 से 5 लोगो के जिंदा जलकर मौत होने की संभावना।

प्रथम दृष्टया 4 से 5 लोगो कर मौत की खबर है रेस्क्यू करके शवो को बाहर निकाला जायेगा जिसके बाद ही मृतकों की संख्या का पता लग पाएगा मौके पर मौजूद पुलिस की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है और पुलिस बल के साथ एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद है. वहीं हादसे में अभि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.