Rewa news, 360 वर्ष पुरानी ऎतिहासिक अज़ब कुँवरी बावड़ी का जीर्णोद्वार कार्य शुरू।
Rewa news, 360 वर्ष पुरानी ऎतिहासिक अज़ब कुँवरी बावड़ी का जीर्णोद्वार कार्य शुरू।
रीवा। मध्यप्रदेश सरकार की अभिनव पहल जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 5 जून से 16 जून जल स्त्रोत संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु आज दिनांक 08/06/2024 को नगर निगम रीवा एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में नगर निगम के वार्ड 27 में स्थित 360 वर्ष पुरानी, रानी अजब कुंवरी की बावड़ी की साफ सफाई का कार्य कराया गया। इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य शहर के जल संसाधनों की सुरक्षा और संवर्धन के साथ-साथ ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और पुनरुद्धार भी सुनिश्चित करना है।
यह कार्य जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पांडे व निगमायुक्त संस्कृति जैन के उपस्थिती में कराया गया। कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि रानी अजब कुंवरी की बावड़ी न केवल हमारी ऐतिहासिक धरोहर है, बल्कि यह जल संरक्षण के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसकी साफ सफाई और पुनरुद्धार से हमें जल संसाधनों के प्रबंधन में मदद मिलेगी उन्होने स्थान को विकसित कर जीर्णाेधार करने का निर्देश दिया गया। निगम अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों की देखभाल हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस तरह के प्रयासों से हमें न केवल अपने इतिहास को संजोने का अवसर मिलता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी इसके महत्व से अवगत कराया जा सकता है।
निगमायुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत बावड़ी की गहराई को बढ़ाने, असमाजिक तत्वों से स्थान को सुरक्षित रखने और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों द्वारा साफ सफाई में श्रम दान दिया गया। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत इस तरह के प्रयासों से न केवल जल संसाधनों का संरक्षण होगा, बल्कि शहर की ऐतिहासिक धरोहरों को भी सुरक्षित रखा जा सकेगा। इस अभियान के तहत 16 जून 2024 तक प्रतिदिन और भी कई महत्वपूर्ण स्थलों के पुनरुद्धार एवं जल स्रोतों की साफ सफाई एवं पुनर्जीवन का कार्य कराया जाना है।
इस दौरान कार्यपालन यंत्री श्री एसएल दहायत, सहायक यंत्री श्री संतोष पाण्डेय, श्री राजेश मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी श्री बालगोविंद चतुर्वेदी, श्री मुरारी कुमार, पार्षद श्री मनीष नामदेव, साथ ही डॉ. मुकेश येंगल, जीडीसी की छात्राएं, स्वच्छता की टीम, वार्ड दरोगा आदि मौजूद रहे।