रीवा : आज 9 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का किया जाएगा आयोजन, 46 खण्डपीठे करेंगी मामलों कि सुनवाई..
रीवा : आज 9 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का किया जाएगा आयोजन, 46 खण्डपीठे करेंगी मामलों कि सुनवाई..
मनोज सिंह : ब्यूरो रीवा
रीवा : मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज दिनांक 9 सितम्बर को जिला न्यायालय परिसर रीवा तथा तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, प्रधान जिला न्यायाधीश सुबोध कुमार जैन जो नेशनल लोक अदालत का आज प्रात: 10:30 बजे शुभारंभ करेंगे,
नेशनल लोक अदालत में आपसी सुलह से प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में आयोजित इस लोक अदालत में प्रकरणों की सुनवाई के लिए 46 खण्डपीठों का गठन किया गया है, इनमें प्रकरणों की सुनवाई के लिए पीठासीन अधिकारी तथा उन्हें सहयोग देने के लिए अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता तैनात किए गए हैं, लोक अदालत में बीमा, विद्युत मण्डल, नगर निगम, दुर्घटना बीमा, श्रम, बैंकों से संबंधित मामले सहित विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई करके निराकरण किया जाएगा, जिला न्यायालय परिसर में 30 खण्डपीठों में सुनवाई होगी, तहसील न्यायालय मऊगंज में छ: खण्डपीठों, तहसील न्यायालय सिरमौर में पाँच खण्डपीठों, त्योंथर में तीन खण्डपीठों तथा हनुमना में दो खण्डपीठों में सुनवाई की जाएगी।