रीवा और मऊगंज जिले में आज 9 और कल 10 सितम्बर को लगेंगे विशेष शिविर

0

रीवा और मऊगंज जिले में 9 और 10 सितम्बर को लगेंगे विशेष शिविर

मनोज सिंह : ब्यूरो रीवा

रीवा : मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार रीवा जिला और मऊगंज जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है, मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने के लिए 11 सितम्बर तक आवेदन पत्र दर्ज किए जा रहे हैं, इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि.. मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जिले के सभी मतदान केन्द्रों में आज शनिवार 9 सितम्बर तथा कल दिन रविवार 10 सितम्बर को विशेष शिविर लगाए जाएंगे, सभी बीएलओ पात्र छूटे हुए व्यक्तियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में अनिवार्य रूप से भरवाएं, साथ ही आवेदन पत्र तत्काल ऑनलाइन दर्ज कराएं, सभी एसडीएम और तहसीलदार विशेष शिविरों के संबंध में निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, कलेक्टर ने सभी छूटे हुए पात्र व्यक्तियों से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन करने की अपील की है, आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.