Rewa news, वृक्ष हमारी धरती के गहने और जल जीवन रेखा दोनों का संरक्षण करना मनुष्य का कर्तव्य: इजी नरेन्द्र प्रजापति विधायक।

0

Rewa news, वृक्ष हमारी धरती के गहने और जल जीवन रेखा दोनों का संरक्षण करना मनुष्य का कर्तव्य: इजी नरेन्द्र प्रजापति विधायक।

रीवा। मध्यप्रदेश की डा मोहन यादव सरकार के दिशानिर्देशन में जन अभियान परिषद के तत्वावधान में “नमामि गंगे” कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र 73 मनगवां के नगर परिषद क्षेत्र वार्ड 06 एवं 07 में मेढ़ुली माता मंदिर में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रीवा में सर्वाधिक मतों से विधानसभा चुनाव जीतने वाले लोकप्रिय युवा ऊर्जावान विधायक इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति रहे। इस दौरान भारी संख्या में राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे लोगों को संबोधित करते हुए विधायक मनगवां ने कहा कि वृक्ष हमारी धरती के गहने हैं और जल जीवन रेखा है और वृक्ष एवं जल दोनों की ही सुरक्षा एवं संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है।

विधायक ने कहा कि वृक्षों द्वारा प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया पश्चात ही प्राण वायु आक्सीजन की उत्पत्ति होती है जिससे सभी जीवों का जीवन चलता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जन्मदिन के अवसर पर एवं अपने चहेतों के दिवंगत हो जाने पर उनके नाम से वृक्षारोपण करना चाहिए साथ ही लगाये गये वृक्ष का संरक्षण भी करना चाहिए। हम सभी अधिकार चाहते हैं किंतु हम अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से नहीं करते हैं और इसी कारण से धरती पर हमारे आस-पास ओजोन परत के क्षरण के चलते अत्यधिक तापमान एवं कम वर्षा होती है जिस कारण से प्राकृतिक सामंजस्य बिगड़ा हुआ है और मनुष्य जाति कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है दिनों दिन तापमान बढ़ रहा है और वर्षा कम हो रही है हमें इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण करना चाहिए।

इस आयोजन उपरांत विधायक की मौजूदगी में सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्रमदान कर सेंगरी नदी के घाट की सफाई की गई एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक मनगवां द्वारा मेढ़ुली माता का पूजन अर्चन किया गया तत्पश्चात वरिष्ठ वक्ताओं द्वारा वृक्षारोपण एवं जलसंरक्षण विषय पर विचार प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा विष्णु देव कुशवाहा ने किया एवं अध्यक्षता जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक ने की।

इस अवसर पर नगर परिषद मनगवॉं के सीएमओ सुरेश सोनवाने, तहसीलदार मनोज सिंह, आंगनबाड़ी की सभी कार्यकर्ता, नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी, ब्लाक समन्वयक श्रीमती अनीता मिश्रा, केदार जायसवाल, राकेश जायसवाल, रामसुंदर गुप्ता, श्यामबिहारी द्विवेदी, लवकुश गुप्ता, वार्ड पार्षद वंदना तिवारी, प्रदीप तिवारी, एड संतोष तिवारी, निशा जायसवाल, मनीष सिंह, भागवत द्विवेदी, उमेशानंद महराज, हरिहर सोनी सहित नगर परिषद मनगवॉं के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे एवं अपना योगदान दिया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.