Rewa news, सरफिरे आशिक का प्रेमिका ने फोन नहीं उठाया तो प्रेमिका के घर में घुसकर मारी गोली, आरोपी मौके से हुआ फरार।
रीवा । जिले में बीते शाम एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को उसके घर में घुसकर गोली मारी और मौके से फरार हो गया घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार युवती ने युवक का फोन रिसीव नहीं किया था प्रेमिका द्वारा फोन रिसीव नहीं करने से नाराज़ प्रेमी ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया गोली युवती के कंधे पर लगी है जिसे उपचार के लिए रात में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यह घटना सोमवार की शाम लगभग 5 बजे की बताई गई है। आरोपी युवक का नाम आदर्श पांडेय निवासी ग्राम दुआरी बताया गया है घटना के बाद से आरोपी युवक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
फोन नहीं उठाना घटना की वजह।
पुलिस द्वारा बताया गया कि सोमवार की शाम लगभग 5 बजे आदर्श पांडेय युवती के घर पहुंचा था और पिस्तौल लिए था घटना के समय युवती और उसका नाबालिग भाई घर में थे तभी आरोपी युवक युवती के घर में दाखिल हुआ सामने युवती का भाई आया तो उसे धक्का मारते हुए आगे बढ़ गया अंदर युवती के पास पहुंचकर बोला कि मेरा फ़ोन रिसीव क्यों नहीं किया युवक गुस्से में था गोली मारने की धमकी देने लगा दोनों के बीच कुछ कहा सुनी हुई और युवक ने गोली चला दिया गोली युवती के कंधे पर लगी तभी आरोपी युवक युवती के घर से बाहर भाग गया और जिस स्कूटी से आया था उसे वहीं छोड़ दिया था कुछ देर बाद परिजन घर पहुंचे और घायल अवस्था में रीवा संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया।
आपराधिक पृष्ठभूमि का है सनकी युवक।
पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार युवक आपराधिक पृष्ठभूमि का है और उसके खिलाफ शहर के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। आदर्श पांडेय ने जिस पिस्टल से फायर किया है वह भी अवैध थी युवक युवती बीते चार वर्ष से एक दूसरे को जानते थे और फोन पर बात करते थे घटना से पहले युवक ने युवती को फोन किया था लेकिन युवती ने फोन रिसीव नहीं किया जिससे नाराज युवक ने घटना को अंजाम दिया आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है और उसकी तलाश जारी है।