Rewa news, गुस्से में पति ने तोड़ दिया मोबाइल, तो नाराज पत्नी ने तीन बच्चों के साथ निगल लिया ज़हर, महिला की हुई मौत।

0

Rewa news, गुस्से में पति ने तोड़ दिया मोबाइल, तो नाराज पत्नी ने तीन बच्चों के साथ निगल लिया ज़हर, महिला की हुई मौत।

 

रीवा: मोबाइल वर्तमान समय में जितना उपयोगी है उतना ही लोगों को रोगी भी बना रहा है हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में मोबाइल से चिपका ही रहता है फिर चाहे काम की बात हो या मोबाइल में गेम खेलने की या रील बनाने और देखने की लत हो ऐसी ही एक घटना सामने आई है जहां मोबाइल के चक्कर में एक परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा घटना को लेकर बताया गया है कि मोबाइल में बच्चे गेम खेल रहे थे पिता ने देख लिया नाराज होकर पिता ने मोबाइल को पटक कर तोड़ दिया और फिर अपने कम पर लग गया मोबाइल तोड़ने की घटना से पत्नी नाराज हुई और इतना नाराज हुई की अपने तीन बच्चों सहित खुद जहर निकाल लिया और अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई और बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

महिला के पति ने बताई पूरी दास्तान।

घटना को लेकर महिला के पति राजेंद्र कुशवाहा द्वारा बताया कि मोबाइल की वजह से सब कुछ हो गया उन्होंने कहा कि मोबाइल में मेरे तीनों बच्चे गेम खेल रहे थे और आपस में झगड़ा करने लगे जिसे देख मुझे गुस्सा आया और मैंने मोबाइल को पटक कर तोड़ दिया इस दौरान पत्नी घर का काम कर रही थी और मैं घर से बाहर अपने काम में व्यस्त हो गया मेरे मोबाइल तोड़ने से पत्नी नाराज हो कर तीनों बच्चों को लेकर घर से बाहर निकल गई और जब कुछ देर बाद लौटी तो उसकी तबीयत खराब थी बेटे ने बताया कि मां ने खुद जहर खा लिया है और हम सभी को खिला दिया है राजेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जैसे ही मुझे पता चला की पत्नी और बच्चों ने जहर खा लिया है तुरंत अस्पताल लेकर आए लेकिन उपचार के दौरान पत्नी की मृत्यु हो गई और बच्चों का उपचार गंभीर हालत में जारी है।
घटना आज दोपहर की बताई गई है जिन बच्चों का उपचार चल रहा है उनका नाम आदर्श कुशवाहा,अर्पित कुशवाहा और ज्योत्षना कुशवाहा बताया गया है।

इनका कहना है।

घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है इस घटना की जानकारी ली गई है तो पता चला कि उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है और बच्चों का इलाज जारी है पूरे घटनाक्रम की सही प्राप्त होने के बाद ही घटना की जानकारी दी जाएगी।

जगदीश सिंह ठाकुर।

थाना प्रभारी लौर, जिला मऊगंज

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.