Rewa news, आरोपी पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने किया हमला।
Rewa news, आरोपी पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने किया हमला।
रीवा। जिले में आए दिन अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है अपराधियों द्वारा न सिर्फ आम जनता से मारपीट की जाती है बल्कि अब पुलिस पर भी हमला करने लगे हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां बीती शाम आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर आरोपी के बचाव पक्ष में लोगों ने हमला कर दिया पुलिस पार्टी में थाना प्रभारी सहित एसआई और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे जिनके ऊपर लोगों ने हमला किया है, हालांकि इस घटना की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है लेकिन जन चर्चा और सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार घटना गढ़ थाना क्षेत्र की बताई गई है जहां रीवा और मऊगंज जिले की सीमा से लगे ग्राम टिकुरी में बीती शाम आरोपी को पकड़ने पुलिस बल पहुंचा था पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था और अपने वाहन में बैठकर थाने ला रही थी कुछ दूर आगे चलने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने पुलिस पार्टी पर धावा बोल दिया और आरोपी को पुलिस से छुड़ा ले गए इस घटना की जानकारी पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भेज कर आरोपी को दोबारा गिरफ्तार करवाया है।
पुलिस टीम पर कई बार हो चुका है हमला।
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में बीती शाम पुलिस पार्टी पर हुआ हमला पहली घटना नहीं है इससे पहले भी गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डगरदुआ, कटरा बस स्टैंड, और गंभीरपुर, में पुलिस टीम पर आरोपियों ने पूर्व में हमला किया था गढ़ थाना क्षेत्र में आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने पुलिस पर भी हमला करना शुरू कर दिया है बीती शाम की घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम टिकुरी में पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी एक राजनीतिक व्यक्ति के लोग बताए गए हैं हालांकि पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश और मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है इस घटना की अभी पुलिस ने पुष्टि नहीं की है सूत्रों की माने तो कुछ पुलिस कर्मियों को चोट भी लगी है।
हमलावरों की है आपराधिक पृष्ठभूमि।
नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय लोगों और सूत्रों का कहना है कि पकड़ा गये आरोपी और पुलिस के साथ मारपीट करने वाले लोगों ने पूर्व में एक निजी आराजी पर जबरन कब्जा करते हुए सड़क बनाई थी भूमि स्वामियों के विरोध करने पर सैकड़ो लोगों ने एकत्रित होकर खून खराबा भी किया था जिसमें कई लोग दोनों पक्ष से घायल हुए थे अब दूसरी घटना पुलिस के साथ घटित हुई है जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि पुलिस ने अभी इस संबंध में मीडिया से कोई जानकारी साझा नहीं किया है।