Rewa news, आरोपी पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ पहुंचे जेल।
Rewa news, आरोपी पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ पहुंचे जेल।
थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम ने दिखाई दिलेरी गांव में घुसकर सरहंगो को शस्त्र सहित किया गिरफ्तार।
रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकुरी में बीती शाम एक आरोपी को पकड़ने गढ़ थाना की पुलिस टीम पहुंची थी आरोपी राजेंद्र कुशवाहा को पुलिस पकड़कर थाने की ओर रवाना हुई तभी गांव के सरहंग महेश वर्मा छोटेलाल साकेत सूर्यभान जायसवाल कमलेश साकेत विकास विश्वकर्मा जिनके पास शस्त्र भी था पकड़े गए आरोपी को छुड़ा लिए थे गांव में कई लोग मौजूद थे इस दौरान पुलिस बल कम था और पुलिस टीम के साथ आरोपियों की झड़प भी हुई थी घटना की जानकारी पुलिस टीम ने थाना प्रभारी गढ़ विकास कपीस को दी थाना प्रभारी ने उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देश दिया कि सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गढ़ और पुलिस टीम घटनास्थल रवाना हुई और टिकुरी गांव में पहुंच कर आरोपी राजेंद्र कुशवाहा सहित महेश वर्मा छोटेलाल साकेत सूर्यभान जायसवाल कमलेश साकेत विकास विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया आरोपियों को पकड़ने में गढ़ थाना प्रभारी ने निर्भीकता के साथ गांव में घुसकर आरोपियों को गिरफ्तार किया था प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि जिस दिलेरी से थाना प्रभारी ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है अगर पुलिस इसी तरह से काम करेगी तो अपराधी अपराध करने से डरने लगेंगे।
दबंग आरोपियों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ।
टिकुरी गांव में हुई घटना इस लिहाज से बड़ी थी कि पकड़े गए आरोपी को दबंगों ने छुड़ा लिया था और पुलिस पर हमला भी किया था आरोपियों का कृत्य कानून व्यवस्था को चुनौती देने जैसा था ठीक उसी अंदाज में थाना प्रभारी गढ़ और उनकी पुलिस टीम ने आरोपियों पर जवाबी कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल सभी आरोपियों को बिना समय गंवाए शस्त्र सहित गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया और धारा 341, 353, 332 ,186, 307 ,294, 34 ,आईपीसी एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पकड़े गए आरोपियों को कानून का ठीक तरीके से पाठ पढ़ाया आज दोपहर बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।