Rewa news, वर्तमान समय में वृक्षारोपण और जल संरक्षण ही मनुष्यता की पहचान: इंजी नरेन्द्र प्रजापति विधायक मनगवां।

0

Rewa news, वर्तमान समय में वृक्षारोपण और जल संरक्षण ही मनुष्यता की पहचान: इंजी नरेन्द्र प्रजापति विधायक मनगवां।

 

विराट वसुंधरा
रीवा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे नमामि गंगे जल गंगा संवर्धन के कार्यक्रम के तहत रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरिहन गांव रामपुर सर्किल में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने श्रमदान किया है कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण करना एवं जल का संरक्षण ही वर्तमान समय में मनुष्यता की पहचान है। नदी, तालाब, बावड़ी, कुओं के पानी का संरक्षण एवं वृक्षारोपण द्वारा ही प्रकृति, जो कि ईश्वर है, की वंदना एवं पूजन अर्चना करनी चाहिए। वृक्ष हमारी धरती माता के गहने हैं और इसे हमें सदैव श्रृंगारयुक्त रखना चाहिए ताकि उचित समय पर पर्याप्त वर्षा एवं समुचित रुप से शरद एवं ग्रीष्म ऋतु का समायोजन हो सके और प्राकृतिक संतुलन बना रहे जिससे मनुष्य, मवेशी, पक्षी, जानवर सहित सभी जीव जंतुओं में सामंजस्य बना रहे। यही वर्तमान समय की मांग है, इसी संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए एवं जन जागरुकता के उद्देश्य से भाजपा सरकार के मुखिया सम्मानीय डाक्टर मोहन यादव जी द्वारा नमामि गंगे जल गंगा संवर्धन के आयोजन प्रदेश की प्रत्येक पंचायतों में किये जा रहे हैं।

विधायक मनगवां इन्जीनियर नरेन्द्र ने कहा कि यह जनता एवं सरकार द्वय की पहल से ही संभव है जिसमें आम नागरिकों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण का संकल्प लेना चाहिए, इस आयोजन में दीप प्रज्वलन एवं पूजा अर्चना के पश्चात सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों सहित एकत्रित समूह द्वारा तालाब में श्रमदान कर साफ-सफाई का संदेश दिया।

इस दौरान नईगढ़ी के एपीओ अनीश पांडेय,जनपद सदस्य, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नृपेन्द्र सिंह, सरपंच संतोष पटेल, पटवारी संतोष कुमार चौधरी, आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता सहित देवरिहनगांव के सभी नागरिकों ने इस आयोजन में उपस्थिति दर्ज की। इस दौरान विधायक मनगवॉं ने जनसंवाद के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल से ही निराकरण हेतु निर्देशित किया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.