रीवा
Rewa News,स्कूलों को निशाना बना रहे चोर, 15 दिन में दूसरे स्कूल में चोरी

रीवा न्यूज़ शातिर चोरों की गैंग स्कूलों को निशाना बना रही है। ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन की सामग्री चोर पार कर रहे हैं। शुक्रवार की रात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर उसमें रखे बर्तन सहित अन्य सामान उठा ले गए।
इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। गढ़ थाने के लौरी नं. 3 में स्थित प्राथमिक पाठशाला का शुक्रवार की रात चोरों ने ताला तोड़ दिया। 100 नग ग्लास, 100 नग जग, दो गंजा, 4 कूकर, पंखा सहित अन्य सामान उठा ले गए। इस दौरान किसी को भी घटना की जानकारी नहीं हुई। सुबह जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था और अंदर रखा पूरा सामान गायब था। उन्होंने थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। इससे पूर्व लौरी नं. 1 विद्यालय में चोरी की घटना हो चुकी है।