rewa news,जलस्रोतों की सफाई के साथ जल संरक्षण का संकल्प
rewa news today,जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मुयमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण
रीवा . जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू किए गए जल गंगा संवर्धन अभियान का रविवार को समापन हो गया। प्रत्येक ग्राम पंचायत में मुयमंत्री के उज्जैन में राज्य स्तरीय समारोह का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
मुयमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल लोगों को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया। सभी नगरीय निकायों में भी जल संवर्धन का संकल्प लिया गया। सिरमौर की ग्राम पंचायत बेदुआ में शिवमंदिर में सफाई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत बबईया में दुर्गा मंदिर परिसर में सफाई, ग्राम पंचायत डोल, खारा, मड़ौ तथा अन्य ग्राम पंचायतों में भी मंदिरों तथा तालाबों की सफाई एवं जल संरक्षण के कार्य किए गए। विकासखंड रीवा की ग्राम पंचायत दुआरी में शिव मंदिर परिसर तथा धिरमा नाले, रानी तालाब, लोही में प्रसिद्ध खेमसागर हनुमान मंदिर परिसर स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल ने किया। इसी प्रकार सभी विकासखंडों में सफाई अभियान के साथ ही पौधरोपण किया गया।
नदी के घाटों का साफ-सुथरा रखें
रीवा। नदी के घाटों के किनारे बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की शीशियां पाई गई हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने नगर निगम और पुलिस से कहा कि वह इस संबंध में निगरानी बढ़ाएं। शहर के व्यवसायी और शिवबारात आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि नशेडिय़ों ने इन दिनों नदी के घाटों को अपना ठिकाना बना रखा है। यहां पर बड़ी संया में कफ सिरप और शराब की शीशियां पड़ी हैं। इन स्थानों पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जाना चाहिए। साथ ही घाटों को स्वच्छ रखा जाए। अन्यथा नशे की हालत में दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं।