rewa news: पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श

0

rewa news . वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष डॉ अशोक चतुर्वेदी और आशुतोष तिवारी ने पेंशनर्स से कहा कि 23 जून के प्रांतीय अधिवेशन में जबलपुर में रीवा से बड़ी संया में पेंशनर्स शामिल हों। अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

 

विधानसभा सत्र प्रारभ होते ही पेंशनर्स की सत्रह सूत्रीय मांगें सभी विधायकों को वितरित किया जाना है। इसके साथ ही बैठक में स्थानीय प्रशासन से पेंशनर्स के हितों में मांगों को पूरा करने के लिए भी मांग उठाने पर चर्चा हुई।

 

कहा गया कि पेंशनरों को पेंशन आदेश पत्र दिया जाए, न्यू पेंशन स्कीम के पेंशनर्स की जमा कुल राशि उन्हें वापस की जाए। उनके गुम कटोत्रा ट्रेजरी विभाग समायोजित कर उनकी पेंशन देंने की मांग उठाई। बैठक में रजनीश तिवाऱी, श्रीकांत शुक्ला, रामसुंदर द्विवेदी, अवधराज सिंह तिवारी, वीजी पयासी, उमेश पांडेय, रंगनाथ शर्मा, यादवेन्द्र शुक्ला, ओपी सिंह परिहार, डॉ. एलएम कुशवाहा सहित अन्य मौजूद रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.