रीवा

rewa news: बाइकर्स गैंग का ताण्डव; युवक को गोली मारकर 50 हजार लूटे

रीवा. बाइकर्स गैंग ने एक बार फिर तांडव मचाया है। तड़के बाइक से जा रहे युवक पर सरेराह फायर कर बदमाशों ने रुपए लूट लिए। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस ने नाकाबंदी की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है। मनगवां थाने के आंबी गांव की घटना बताई जा रही है।

 

 

कृष्णकांत विश्वकर्मा पिता नरेन्द्र 21 वर्ष निवासी उमरी थाना रायपुर कर्चुलियान मनगवां स्थित अपने रिश्तेदार के टाल में काम करता था। वह सुबह करीब पांच बजे बाइक में सवार होकर जा रहा था। जैसे ही मनगवां थाने के अांबी गांव के समीप पहुंचा तभी पीछे से बाइक में सवार होकर तीन की संया में बदमाश आए और उसको रोक लिया। बदमाश उससे पैसा छीनने का प्रयास करने लगे जिसका पीड़ित ने विरोध किया। इस दौरान एक आरोपी ने जेब से पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। गोली उसकी जांध में लगी जिससे वह गिर पड़ा।

 

तड़के गोली चलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए जिस पर आरोपी उसकी जेब में रखे पचास हजार रुपए निकालकर चंपत हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तत्काल युवक केा इलाज के लिए अस्पताल भिजवाने के बाद पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे के लिए आसपास के थानों को सूचना भिजवाई। पुलिस ने नाकाबंदी कर दी लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना में स्थानीय बदमाशों का हांथ होने की आशंका जता रही है जिनके संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

लूट की इस घटना में पेट्रोल पंप गोली कांड के आरोपियों का हांथ होने की आशंका जताई जा रही है। पांच दिन पूर्व मनगवां पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने के बाद आरोपियों ने पैसा मांगने पर फायर किया था और फरार हो गए। उस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों का वही गिरोह सिलसिलेवार तरीके से घटनाओं को अंजाम दे रहा है।

 

 

अंबी गांव में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को रोककर फायरिंग कर दी, जिससे जांघ में गोली लगी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटना में बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन आरोपी शामिल थे, जिनकी तलाश की जा रही है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

गोकुलानंद पांडे, थाना प्रभारी मनगवां

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button