Rewa news, जल संरक्षण संवर्धन अभियान में प्राचीन जल स्त्रोतों को मिला नया जीवन ।

0

Rewa news, जल संरक्षण संवर्धन अभियान में प्राचीन जल स्त्रोतों को मिला नया जीवन ।

सांसद की उपस्थिति में जल गंगा संवर्धन अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम लोही में हुआ संपन्न।

 

रीवा । प्रदेश में 5 जून से संचालित किये जा रहे जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अभिनव अभियान जल गंगा संवर्धन का गत दिवस गंगा दशहरा के अवसर पर समापन हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत लोही के खेमसागर मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। इस दौरान सांसद श्री जनार्दन मिश्र सहित जनप्रतिनिधियों एवं प्रभारी कलेक्टर डॉ. सोनवणे ने जल पूजा कर आरती की।

कार्यक्रम में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि जल संरक्षण एवं संवर्धन अभियान से प्राचीन जल स्त्रोतों को नया जीवन मिला है। इनकी साफ-सफाई हो जाने से वर्षाकाल में अधिक से अधिक जल का संग्रहण हो सकेगा। इसके साथ ही नवीन जल संरचनाओं के निर्माण से वर्षा का पानी संग्रहित होगा और आगामी वर्ष में भूमिगत जल का स्तर भी बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अन्तर्गत नालों, नदियों व तालाबों की साफ-सफाई के साथ ही वृक्षारोपण की भी तैयारी की गयी है। उन्होंने आमजनों से अपेक्षा की कि पौधारोपण कर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल की भी जिम्मेदारी निभाऐ। सांसद श्री मिश्र ने कहा कि इस अभियान में शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जन अभियान परिषद ने हिस्सा लिया। जिससे शासन द्वारा संचालित यह अभियान सफलता को प्राप्त कर सका। श्री मिश्र ने कहा कि यह अभियान जल की हर बूद को संरक्षित करने का अभियान है जिसमें आमजनता ने भी पानी बचाने का संकल्प लिया है।

कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि जिले भर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्त्रोतों की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार के कार्य कराये गये। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा एवं अन्य मदों तथा जन सहयोग से जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य हुये आमजनता की भी इसमें भागीदारी रही। अभियान से पुरानी जल संरचनाओं को जीवन मिला, तालाबों की साफ-सफाई और गहरीकरण के कार्य हुये तथा वृक्षारोपण की सभी तैयारियां इस दौरान पूरी की गयी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीयजन तथा अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.