रीवा

Shahdol news, महिलाओं को सशक्त बनाने महिलाओं की रूचि के अनुसार कार्य दिलाने की कलेक्टर ने शुरू की पहल।

Shahdol news, महिलाओं को सशक्त बनाने महिलाओं की रूचि के अनुसार कार्य दिलाने की कलेक्टर ने शुरू की पहल।

 

शहडोल कलेक्टर तरूण भटनागर ने आज आजीविका मिशन द्वारा महिलाओं को स्वावंलबी बनाने हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए उनके रूचि के अनुसार कार्य दिलाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं को जैसे नीम का पाउडर बनाने, सब्जी उत्पादन, कृषि के कार्यां में रूचि लेने वाली महिलाओं को कृषि के कार्य, बिस्कुट बनाने, दलिया बनाने जैसे अन्य कार्यों को प्राथमिकता के साथ दिलाया जाए जिससे महिलाए हर क्षेत्र में सशक्त बने और मजबूत समाज का निर्माण कर सकें।

कलेक्टर ने आजीविका मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आजीविका मिशन के अंतर्गत जो महिलाएं जुड़ी हुई है उन्हें वर्षाकाल में पौधारोपण के कार्य का दायित्व भी सौंपे जिससे पर्यावरण के प्रति भी सजग रहें और पर्यावरण के क्षेत्र में भी अपनी महती भूमिका अदा कर सकें। कलेक्टर ने कहा कि इच्छुक स्व सहायता समूह की महिलाओं को नगरपालिका द्वारा प्रदाय किये जा रहे दुकानों के संचालन का कार्य भी महिलाओं को प्रदान किया जाए।

कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के साथ दिलाया जाए जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकें। समीक्षा के दौरान कृषि सखी श्रीमती ममता बरगाही ने कलेक्टर को बताया कि स्व सहायता समूह से जुड़कर कृषि सीआरपी का प्रशिक्षण प्राप्त कर प्राकृतिक खेती का कार्य कर रही हूं।

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूह से जुड़कर ने कृषि सखी का प्रशिक्षण प्राप्त किया और अब मै स्वयं प्राकृतिक खेती करती हूं साथ ही अपने गांव में 145 महिलाओं को भी प्राकृतिक तरीके से खेती करवा रही हूं गौरतलब है कि मंगलवार को वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शहडोल जिले की आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम कोलुहा निवासी श्रीमती ममता सिंह बरगाही को कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर कृषि सखी के रूप में प्रमाण-पत्र प्रदान किया। समीक्षा के दौरान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन, जिला प्रबंधक मूल्याकंन एवं अनुसरण श्री संदीप सिंह, डीपीएम श्री अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button