Mauganj news, निर्माणधीन PCC सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार का भेंट CEO से हुई शिकायत।

0

Mauganj news, निर्माणधीन PCC सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार का भेंट CEO से हुई शिकायत।

सरपंच सचिव एवं उपयंत्री सहित जिम्मेदार की मिली भगत से हो रहा भ्रष्टाचार।

नवगठित मऊगंज जिले में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा पंचायत विभाग का भ्रष्टाचार तो ऐसा है कि शिकायतकर्ता चाहे कितनी भी शिकायत करे जिम्मेदार अधिकारी जांच पर जांच करते जाते हैं लेकिन निष्कर्ष कुछ नहीं निकलता ऐसा माना जा रहा था कि जिला बनने के बाद कुछ सुधार होगा लेकिन भ्रष्टाचार की बयार उसी गति से चल रही है ताजा मामला मऊगंज जिले के हनुमना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खैरा क्रमांक 3 का सामने आया है जहां पंचायत में हो रहा निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया है। लोगों ने आरोप लगाया है कि सरपंच सचिव और उपयांत्रिकी की मिली भगत से पीसीसी सड़क निर्माण में व्यापक तौर पर भ्रष्टाचार एवं अनियमिता की जा रही है।

सड़क निर्माण के भ्रष्टाचार की हुई शिकायत।

ग्राम पंचायत खैरा क्रमांक 3 निवासी लोगों के द्वारा जनपद पंचायत सीईओ के पास शिकायत की गई है शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया है कि खैरा क्रमांक 2 के ग्राम पंचायत तीन में पुश्तैनी निवासी हैं जहां इस समय पीसीसी सड़क महारानी मंदिर से हनुमान तिवारी के घर तक निर्माणाधीन है किया जा जिसमें गुणवत्ता विहीन पीसीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है सड़क निर्माण में आईसीसी का कंक्रीट की जगह भस्सी सोलिंग लगभग 2 इंची की ऊंचाई वाली रोड का निर्माण किया जा रहा है सड़क बरसात के मौसम में बह जाने की पूर्ण संभावना है जिसका विरोध ग्राम वासियों के द्वारा किया गया इस संबंध में जहां इंजीनियर के पास भी कई बार शिकायत की गई लेकिन सरपंच सचिव एवं इंजीनियर की मिली भगत होने के चलते पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता जारी है।

बैसाखी पर सिस्टम।

जनपद पंचायत हनुमाना में सीईओ पद बैसाखी पर है
प्रभार पर चल रहे जनपद पंचायत हनुमाना सीईओ का अधिकतम समय रीवा मुख्यालय के कामकाज में बीत जाता है जिसके कारण पंचायत सचिव और रोजगार सहायक बेलगाम है उपमंत्री मनमानी पर उतारू हैं भ्रष्टाचार की शिकायत अधिकारियों की उदासीनता के चलते दम तोड़ देती है इसके अलावा भी जिस शिकायत पर जांच पड़ताल हुई भी है उसकी फाइल धूल खा रही हैं कार्यवाही नहीं हो रही है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.