E-paper

medical college में 15 हजार 803 फर्जी भर्तियां!भ्रामक विज्ञापन से बेरोजगार हुए परेशान

नीमच: नीमच मेडिकल कॉलेज का एक पत्र पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पत्र में नीमच, मंदसौर, श्योपुर, भोपाल, ग्वालियर सहित सिंगरौली जिला अस्पताल में विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ति के बारे में लिखा है, जिसमें योग्यता 8वीं से 12वीं और स्नातक है। इसकी वायरलिटी के कारण नीमच जिले सहित अन्य जिलों के युवा मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती के लिए पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि, नीमच मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस पत्र का खंडन किया है. बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पताल में एडमिशन का यह लेटर पूरी तरह से फर्जी है.

 

क्या लिखा है जॉब के फर्जी विज्ञापन में?

फर्जी भर्ती विज्ञापन में लिखा है कि मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय के अंतर्गत संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पदों की संख्‍या घटाई या बढ़ाई जा सकती है. इस तरह पदों का उल्लेख भी किया है. इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर, आयुष्मान गिव, हेल्पर, धोबी, चपरासी, सफाई कर्मी, वाहन चालक, स्वीपर, लिफ्ट परिचालक, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, ओटी सहायक लैब सहायक व मल्टी सहायक के पदों का उल्लेख किया गया है. इस तरह कुल 15 हजार 803 पदों पर भर्ती का उल्लेख किया है.

मेडिकल कॉलेज पहुंचे कई युवा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नियुक्ति के विज्ञापन में आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर दर्शाई गई है. इसके साथ ही सीएसी व अन्‍य पोर्टल से जनरल व ओबीसी के लिए 550 और अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 350 रुपए शुल्क दर्शाई गई है. इससे भ्रमित होकर कई युवा रविवार को अलग-अलग समय पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जि‍न्हें सुरक्षा गार्ड ने बाहर से ही रवाना कर दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button