शिक्षक की दबंगों ने की बेरहमी से पिटाई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों पर मामला किया दर्ज।
शिक्षक की दबंगों ने की बेरहमी से पिटाई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों पर मामला किया दर्ज।
मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है तो वही कानून व्यवस्था अभी भी जस की तस बनी हुई है जिस तरह से लगातार प्रदेश में अपराध घटित हो रहे हैं और शासन प्रशासन अपराधों को नियंत्रण करने में नाकाम हो रहा है ऐसे में विपक्ष द्वारा कई बार प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया है अभी हाल ही में सिंगरौली जिले के नगर परिषद सरई में जो देखने को मिला वह घोर निंदनीय घटना है जहां एक शिक्षण संस्थान के शिक्षक धनेश्वर प्रसाद गुप्ता को, कोमल गुप्ता भाजपा के नेता रहे हैं
और अपने पूर्व में घिनौने कृत्य के चलते भाजपा से निष्कासित हो चुके है। शिक्षक को विद्यालय में घुसकर कोमल गुप्ता और उनके गुंडों द्वारा मारपीट की गई। उसके बाद विद्यालय से बाहर निकाल कर गंदे पानी में डुबोकर जान से मारने का भी प्रयास किया गया घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें
फरियादी शिक्षक का आरोप है कि सभी आरोपी मिलकर उनके जमीन पर जबरन कब्जा कर घर बनवा रहे थे। जिसका उन्होंने विरोध भी शिक्षक द्वारा किया गया था लेकिन उस समय भी आरोपियों के द्वारा शिक्षक धनेश्वर प्रसाद गुप्ता को फोन किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा धमकाया गया था कि जमीन हमारे नाम कर दो, नहीं तो तुम्हे जान से मार देंगे। बता दें कि आरोपी कोमल गुप्ता के ऊपर पूर्व में अपहरण, बलात्कार जैसे मामले भी दर्ज हो चुके हैं लेकिन राजनीति में अच्छी पकड़ होने के कारण आज वो बेझिझक घूम रहे हैं। फरियादी का आरोप है कि अपनी दबंगई से पैसे की मांग भी उक्त व्यक्ति द्वारा की जाती है। जिसकी सूचना एवं FIR थाना सरई में दर्ज हुई थी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।
मारपीट की घटना बीते दिनांक 31/08/2023 की बताया जा रही है जिसका वीडियो भी सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि सरई पुलिस ने पीड़ित शिक्षक के तहरीर के आधार पर शिक्षक को जान से मारने की कोशिश करने वाले तीनों नामजद आरोपी कोमल गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता और वीरेंद्र गुप्ता के उपर अपराध क्रमांक 0982/2023 भादवि की धारा 323,294,506,34 के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच विवेचना में जुट गई है।
पीड़ित शिक्षक ने जिला पुलिस अधीक्षक से वायरल वीडियो और पूर्व में दर्ज मामलों के आधार पर मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए शख्त से शख्त कार्यवाही की मांग की है।