Rewa MP: मऊगंज जिले के विकास पर विधायक से बड़ा सवाल,चौरा घाट निर्माण और उद्योगों की स्थापना कब-?

Rewa MP: मऊगंज जिले के विकास पर विधायक से बड़ा सवाल,चौरा घाट निर्माण और उद्योगों की स्थापना कब-?
देखिए वीडियो 👇
मध्य प्रदेश के नवीन जिला मऊगंज बनने से पहले और जिला बनने के बाद विधानसभा चुनाव से पहले मऊगंज क्षेत्र में विकास को लेकर क्षेत्रीय विधायक से लेकर मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक बड़े बड़े वादे किए थे जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर प्यार लुटाते हुए कमल के निशान पर मोहर लगाकर विधायक चुन लिया अब नई सरकार को बने एक साल से अधिक हो गया लेकिन मऊगंज क्षेत्र के विकास पर अभी सरकार की मोहर नहीं लगी है, इस खबर में हम दो ऐसे विकास कार्यों की बात करेंगे जो मऊगंज जिले के लिए बेहद जरूरी है एक चौरा घाट है जहां का
कार्य अभी भी अधूरा पड़ा है इस घाट को बनाने के लिए चार-पांच विधायक भूमि पूजन कर चुके हैं लेकिन लोकार्पण करने अभी तक कोई नहीं आया सवाल इस बात का है कि जब चुनाव आता है तो चुनाव जीतने के लिए और जनता को दिखाने के लिए चौरा का घाट मुद्दा बनाते हैं लेकिन जैसे चुनाव जीत जाते हैं सब भूल जाते हैं।
दूसरा बड़ा मुद्दा है उद्योगों की स्थापना विधानसभा 2023 के चुनाव से पहले मऊगंज जिले में औद्योगिक क्रांति लाने बड़ी-बड़ी बातें होती रही उद्योग लगाने के लिए भूखंड तय कर लिया गया लेकिन अब तक कोई भी उद्योगपति मऊगंज जिले में औद्योगिक क्रांति लाने के लिए आगे नहीं आया मऊगंज की जनता को सपने दिखाए गए थे कि मऊगंज में विकास की गंगा बहेगी औद्योगिक क्रांति के द्वारा मऊगंज जिला उन्नति करेगा और लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन उद्योगों की स्थापना अभी दूर की कौड़ी नजर आती है।
बात करते हैं वर्तमान विधायक की जिन्होंने चुनाव से पहले चौरा घाट में निरीक्षण करने आए थे और उन्होंने बोला था कि बहुत जल्द चौरा का घाट बनकर तैयार होकर आम जनता को समर्पित हो जाएगा लेकिन जैसे ही चुनाव संपन्न हो गया विधायक जी चौरा घाट का नाम लेना भूल गए विराट वसुंधरा के मऊगंज ब्यूरो सुखवंत मिश्रा द्वारा ग्राउंड जीरो से पहुंचकर दोनों महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर खबरों का संकलन किया गया।