Maihar MP: गरीब साकेत परिवार की जमीन पर भाजपा नेता द्वारा किया जा रहा कब्जा।

Maihar MP: गरीब साकेत परिवार की जमीन पर भाजपा नेता द्वारा किया जा रहा कब्जा।
देखिए वीडियो 👇
मध्य प्रदेश के नवगठित मैहर जिले में जिला बनने के बाद भू माफिया सक्रिय हो गए हैं हमारे द्वारा पूर्व में भी ऐसी खबरें चलाई गई थी इसके बाद पीड़ित परिवारों को न्याय मिला है अब ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जहां रामलाल साकेत नामक गरीब किसान निवासी सोनवारी ग्राम की मैहर शहर से सरला नगर फैक्ट्री रोड में लगी हुई आराजी में एक भाजपा नेता द्वारा जबरन जमीन कब्जा करके बाउंड्री बनाई जा रही है पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि यह जमीन उनके पिता ने खरीदा था वर्ष 1983 के बाद से 2024 तक निर्विवाद रूप से वह काबिज थे लेकिन अब वर्ष 2025 में भाजपा नेता और नगर पालिका मैहर अध्यक्ष के पति संतोष सोनी और उसके पुत्र द्वारा जबरन बाउंड्री बनाकर कब्जा की जा रही है और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।
बताया जाता है कि मैहर जिले में शहर से लगी जमीनों को कुछ वर्ष पहले से ही भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने का सिलसिला जारी है गरीबों की जमीन लालच देकर या फिर दस्तावेज में हेरा फेरी करके कब्जा दखल में ली जा रही है ताजुब की बात तो यह है कि राजस्व विभाग के अधिकारी भी ऐसे मामलों में गंभीर नजर नहीं आते मामला न्यायालय में है इस बहाने बाहुबली भूमिया तब तक जमीन लूट लेते हैं और अंत में गरीब किसान थक हार कर भू माफियाओं के षड्यंत्र का शिकार होकर उनके सामने घुटने टेक देता है।