Rewa news:आयोग के सामने अधिकारी हुए पेश, कार्रवाई की दी जानकारी!

Rewa news:आयोग के सामने अधिकारी हुए पेश, कार्रवाई की दी जानकारी!
रीवा . ज्योति स्कूल में छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार की शिकायत के बाद शुक्रवार को अधिकारी मानवाधिकार आयोग के सामने पेश हुए। उन्होंने इस पूरे मामले में की गई कार्रवाई से आयोग को अवगत कराया।
ज्योति स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने कपड़े गंदे कर दिए थे। इस पर स्टाफ ने छात्र के कपड़े उतारकर उसको ठंड में खड़ा कर दिया था। मामले को लेकर काफी बवाल हुआ था। प्रकरण को मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया। इस पर विवि थाने में प्राचार्य अनिल एंटनी, क्लास टीचर उर्वशी महेन्द्रा व आया के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आयोग ने 28 फरवरी को कलेक्टर व एसपी को तलब किया था। शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर व डीईओ सुदामा गुप्ता पेश हुए और अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी पेश की। आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी के जवाब पर असंतोष जाहिर किया था, जिन्होंने इस पूरे मामले में क्लास टीचर व आया की गलती बताई थी।