Rewa news:भोपाल में किशोरी से बलात्कार मामले में आयोग ने लिया संज्ञान,नोटिस जारी कर तीन सप्ताह के भीतर मांगा जवाब!
रीया . भोपाल में किशोरी से दुष्कर्म मामले को मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लेते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मऊगंज की किशोरी अपने परिजन के साथ मजदूरी करने भोपाल गई थी जहां 30 जनवरी को लोकरंग कार्यक्रम में भगवान सिंह मेवाड़ा उसे पार्किंग में लेकर गया और बलात्कार किया।
पीड़िता को लेकर परिजन शिकायत दर्ज करवाने श्यामलाहिल्स थाने गए जहां 9 घंटे बैठाए रहने के बाद पुलिस ने विना कार्रवाई के भगा दिया। परिजनों की शिकायत पर मऊगंज थाने में शून्य पर मामला दर्ज कर जांच के लिए भोपाल भेजा गया है। मामले में आयोग ने नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है कि भोपाल स्थित संबंधित थाने में पीड़िता की रिपोर्ट क्यों नहीं लिखी गई, मऊगंज में शून्य में मामला दर्ज कर उसे भोपाल भेजने की स्थिति क्यों बनी, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण, विधिक सहायता के संबंध में कार्रवाई क्यों नहीं की और आरोपी के विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई है।