अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की टीम ने आबकारी वृत्त चाकघाट में कई जगहों पर की बड़ी कार्यवाही।

अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की टीम ने आबकारी वृत्त चाकघाट में कई जगहों पर की बड़ी कार्यवाही।

 

मनोज सिंह : क्राइम न्यूज़ ब्यूरो रीवा
रीवा : आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में अवैध मदिरा के विरुद्ध रीवा आबकारी विभाग की टीम द्वारा आबकारी वृत्त चाकघाट में बड़ी कार्यवाई कि गई है,
कार्यवाही के दौरान ग्राम जवा मल्लहटी टोला में.. मनोरमा मांझी के रिहायशी मकान से 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम 100 किलोग्राम महुआ लाहन, वही ललई मांझी के रिहायशी मकान से 20 लीटर हाथ भट्टी तथा 100 किलोग्राम महुआ लाहन , अरुणा मांझी के मकान से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम 280 किलोग्राम महुआ लाहन, अनीता मांझी के रिहायशी मकान से 10 लीटर हाथ भट्टी एवम 120 किलोग्राम महुआ लाहन, किरण मांझी के रिहायशी मकान से 5 लीटर हाथ भट्टी एवं 80 किलोग्राम महुआ लाहन तथा ग्राम चांदी में लाल बहादुर सोनकर के रिहायशी मकान से 160 किलोग्राम महुआ लाहन, श्रीनिवास सोनकर के मकान से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम संगीता सोनकर के मकान से 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 100 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर म०प्र० आबकारी अधिनियम की धारा- 34 (1) क व च के तहत प्रकरण कायम किये गये,
इस प्रकार आज की कार्यवाही में कुल 8 प्रकरणों में 85 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम 940 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,06750 रुपए है,
मामले कि जानकारी देते हुए रीवा सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि.. जिले में अवैध मदिरा के आसवन,विक्रय,परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी, आज की कार्यवाही में
आबकारी उपनिरीक्षक शबनम बेगम, अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य आरक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह, आरक्षक उमाकांत तिवारी, आदित्य सिंह, नगर सैनिक आरती एवम सरोज शामिल रहे।
Exit mobile version