E-paper

परिश्रम संघर्ष के आधार पर एड प्रवीण पाण्डेय हो सकते हैं देवतालाब विधानसभा से कांग्रेस के प्रबल उम्मीदवार।

परिश्रम संघर्ष के आधार पर एड प्रवीण पाण्डेय हो सकते हैं देवतालाब विधानसभा से कांग्रेस के प्रबल उम्मीदवार।

मऊगंज। जिले के देवतालाब विधानसभा में 35 वर्षों से कांग्रेस पार्टी का पराजय होता आ रहा है किंतु देवतालाब विधानसभा के स्थानीय कांग्रेस नेता एड प्रवीण पाण्डेय का संघर्ष, मिलनसारिता विचारधारा, सिद्धांत, योग्यता और कर्मठता का आकलन लगाया जाए तथा देवतालाब विधानसभा में लगभग 3 वर्षों से लगातार परिश्रम कर रहे एड प्रवीण पाण्डेय ने घर-घर जाकर जनता जनार्दन को कांग्रेस के प्रति आकर्षित किया है कम से कम 100 से अधिक नुक्कड़ सभाएं करने वाले एड पांडे ने देवतालाब विधानसभा में एक अलग पहचान बनाई है यदि किसी प्रत्याशी के परिश्रम का आकलन किया जाए तो देखा गया है श्री पांडे तपती हुई दोपहरी में भी घर नहीं बैठे और गांव-गांव घर-घर जाकर संपर्क स्थापित किया है अभी तक देवतालाब विधानसभा में इस प्रकार का संघर्ष शायद ही किसी ने किया हो घर चलो घर-घर चलो अभियान के तहत कई समस्याओं का समाधान भी राज्यसभा सांसद श्री विवेक कृष्ण तन्खा जी के माध्यम से करवायें, नदहा गांव जहां 45 वर्षों से जनता जनार्दन रोड के लिए संघर्ष कर रहे थे वहां एक बार में जाकर श्री तन्खा जी के सांसद निधि से रोड बनवा कर ऐतिहासिक कार्य किया है। कई जगह पर हैंडपंप की स्वीकृति कराई तथा क्षेत्र की समस्याओं को ज्ञापन धरना प्रदर्शन के माध्यम से साथ में कानूनी तौर से समाधान करने का भी प्रयास किए हैं, क्षेत्र की बिजली की समस्या को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किए और जनता के दिलों में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए। अब देवतालाब विधानसभा की जनता सिर्फ एड. प्रवीण पाण्डेय के लिए आशान्वित है, जनता का कहना है कि श्री पांडे यदि बिना विधायक बने असंभव कार्य करा सकते हैं तो विधायक बनने के बाद निश्चित ही देवतालाब विधानसभा का कायाकल्प होगा। श्री पांडे का स्थानीय प्रत्याशी होना देवतालाब विधानसभा की जनता के लिए एक उत्साह का माहौल बना दिया है श्री पांडे के गांव के लगभग 25 पंचायतों में प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता ही नहीं होगी वहां की जनता स्वयं तन मन धन लगाकर प्रचार प्रसार के लिए उत्साहित है। इस प्रकार एक नया चेहरा निर्विवाद व्यक्तित्व, सकारात्मक सोच और कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पण और संघर्ष करने वाले एड. प्रवीण पाण्डेय कांग्रेस पार्टी के प्रबल प्रत्याशी हो सकते हैं। वैसे भी देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में 35 वर्षों से कांग्रेस पार्टी पराजित हो रही है इसका कारण यही है कि बाहरी उम्मीदवारों की कांग्रेस से प्रत्याशी होने पर स्थानीय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में वह उत्साह नहीं होता और ना ही उतना समर्पण हो पाता जितना कि अपने क्षेत्र के उम्मीदवार का होता है वैसे भी वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी कोई चूक नहीं करने वाली है और सभी टिकट दावेदारों की स्क्रीनिंग कमेटी के पास जीतने वाले प्रत्याशियों की कुंडली मौजूद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button