मनोरंजन

Voice of Rewa सत्यम और रितिका की टीम ने एक बार फिर social media में मचाया धमाल।

Voice of Rewa सत्यम और रितिका की टीम ने एक बार फिर social media में मचाया धमाल।

रीवा की चुनमुनिया एल्बम सॉन्ग के बाद अब इंस्टा में हुए वायरल।

रीवा। की एक ऐसी टीम जो की पूरे शहर में अपने एल्बम सॉन्ग और वीडियो के माध्यम से वायरल हो रही है अभी उनका एक गाना इंस्टा में वायरल जो की सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है रितिका फिल्म रीवा जिले में एक नया काम लेकर और प्रशंसकों के बीच में कुछ अलग करके सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वायरल हो रहे है मुख्य गायक के रूप में भूमिका निभा रहे वॉइस ऑफ रीवा सत्यम तिवारी जो विंध्य में किसी परिचय के मोहताज नहीं है और साथ ही जाने माने सिंगरौली वाले सिंगर सुधीर पांडे ने गाना गाया है।

इसमें मुख्य भूमिका में रितिका द्विवेदी ,रंकेश शुक्ला ,अभय कश्यप और म्यूजिक प्रोडक्शन एवं वीडियो का काम मुंबई के जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर आरपी सोनी ने किया है और गाने के बोल लिखा है पदम प्रकाश नापित ने और कोरियोग्राफी योक्सी के द्वारा किया गया है युवाओं द्वारा बहुत अच्छा काम किया जा रहा है और भविष्य में भी इसी तरह काम करने के लिए अग्रसर है।

बता दे की सत्यम तिवारी रीवा जिला के एक छोटे से गांव मनकहरी के निवासी है और बचपन से ही संगीत के प्रति लगन और निष्ठा से काम कर रहे है और लगातार अपनी मातृ भाषा बघेली को ऊंचाइयों तक ले जाने में प्रयासरत है तो वहीं रितिका द्विवेदी बघेली कलाकार हैं और कला कौशल से सोशल मीडिया में काफी लोकप्रिय हैं कलाकारों और युवाओं के लिए नया काम और नई सोच के साथ रितिका फिल्म लगातार अपने एल्बम सॉन्ग से पब्लिक के दिलो में जगह बना रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button