शेर (lion) और ईगल (eagle) के बीच हुए खतरनाक दंगल का वीडियो वायरल देखिए कौन किस पर पड़ा भारी।
शेर (lion) और ईगल (eagle) के बीच हुए खतरनाक दंगल का वीडियो वायरल देखिए कौन किस पर पड़ा भारी।
इन दिनों सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं कि आखिर ऐसा भी हो सकता है क्या जो वीडियो में दिखाई दे रहा है इस खबर के साथ हम वह वीडियो भी साझा कर रहे हैं जिससे जंगल के राजा (शेर) और छोटा पक्षीराज (बाज) के बीच खतरनाक युद्ध चल रहा है दोनों के बीच चल रहे दंगल देखकर यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि मैदान कौन जीतेगा इस वायरल वीडियो में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है जिससे शेर और बाज एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में कभी शेर बाज पर भारी पड़ता है, तो कभी बाज शेर पर भारी पड़ रहा है दृश्य हैरतअंगेज कारनामे से कम नहीं है दोनों की चुस्ती फुर्ती और ताकत का नमूना वीडियो में देखते बनता है वीडियो देख लोग हैरान हो रहे हैं कि क्या सचमुच इस तरह की शेर और बाज में लड़ाई होना संभव है क्या कभी शेर से बाज लड़ सकता है इस तरह के सवाल लोगों के मन में जरुर होंगे।
शेर और बाज की लड़ाई वीडियो में वास्तविक लगती है लेकिन सवाल असल में दोनों के बीच लडाई होने को लेकर उठ रहे हैं कि आमतौर पर शेर और बज में ऐसी भिड़ंत कैसे संभव है असामान्य रूप से वीडियो में देखी जा रही घटना वीडियो में देखने में तो वास्तविक लगती है लेकिन घटना की वास्तविकता पर सवाल उठाते हैं तो आइए हम बताते हैं कि कि इस वायरल वीडियो की सच्चाई क्या हो सकती है।
यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम में इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं कुछ लोग सच मान रहे हैं तो कुछ लोग आर्टिफिशियल वीडियो मैन रहे हैं जबकि मेरा मानना है कि यह वायरल वीडियो एआई का कमाल हो सकती है जो सोशल मीडिया के wonderful_place12 नाम से इंस्ट्राग्राम में साझा की गई है जिसे देखने वाले कोई सच मान रहे हैं और कोई इसे फेंक वीडियो मान रहे हैं।
देखें वीडियो 👇