मनोरंजन

खेसारी लाल यादव की फिल्म से जुड़ी बॉलीवुड की ये बड़ी हस्ती, एक्टर बोले- सोचो कितनी बड़ी होगी फिल्म?

मनोरंजन . लोकप्रिय गायिका ऋचा शर्मा, जो ‘लंबी जुदाई’, ‘लज्जा’, ‘जोर का झटका’ जैसे अपने चार्टबस्टर बॉलीवुड गानों के लिए लोकप्रिय हैं, एसआरके म्यूजिक फिल्म्स और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आगामी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में भी शामिल हो गई हैं। चले गए हैं

 

इस फिल्म में ऋचा शर्मा ने एक खूबसूरत गाना गाया है, जो बेहतरीन गाना बताया जा रहा है. खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का निर्माण भव्यता के साथ किया जा रहा है. इस फिल्म को बॉलीवुड टच के साथ बेहतरीन बनाने के लिए निर्माता रोशन सिंह काफी मेहनत कर रहे हैं. इसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है.

भाषा कोई बाधा नहीं: ऋचा शर्मा

खेसारी लाल यादव की इस फिल्म के लिए 90 के दशक के मशहूर सिंगर मेहंदी ने फिल्म में एक नहीं बल्कि चार-चार गाने दिए थे. अब इस फिल्म में ऋचा शर्मा ने गाने भी गाए हैं. इस बारे में ऋचा शर्मा ने कहा, ”भाषा मेरे लिए कोई बाधा नहीं है और अगर भारतीय भाषाओं में अच्छे गाने हैं तो मैं हमेशा उन्हें करना चाहूंगी.”

 

खेसारी ने की ऋचा शर्मा की तारीफ

 

ऋचा शर्मा ने भी खेसारी लाल यादव और एसआरके म्यूजिक फिल्म्स को उनकी फिल्म के लिए बधाई दी. खेसारी ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री अच्छी फिल्मों और अच्छे गानों के साथ तेजी से आगे बढ़ रही है. इसका बाज़ार बड़ा हो गया है और अब दुनिया की नज़र इस पर है. उन्होंने कहा कि अगर ऋचा शर्मा जैसी गायिका फिल्म के लिए गाना गाती है तो समझ लीजिए कि फिल्म कितनी बड़ी होगी. इसलिए हम अपने सभी दर्शकों से अपील करेंगे कि जब हमारी फिल्म रिलीज हो तो आप सिनेमाघर जरूर जाएं और इसे खूब सारा प्यार और आशीर्वाद दें.

फिल्म ‘रंग दे बसंती’ देशभक्ति पर आधारित है

फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का निर्माण एसआरके म्यूजिक फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है और फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है। यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है। इस फिल्म के निर्माता रोशन सिंह और सह-निर्माता शर्मिला आर हैं. शेर हैं फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ रति पांडे, डायना खान, अमित तिवारी, मीर सरवर, फिरोज खान, राज प्रेमी और सुजान सिंह भी हैं. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

सपेरों ने ट्रेन के जनरल कोच में छोड़े सांप,मची भगदड़

 

https://naitaaqat.in/?p=146513

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button