MP news विंध्य क्षेत्र की बेटी ने प्रदेश का बढ़ाया मान, बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अवार्ड दे कर किया सम्मानित।

MP news विंध्य क्षेत्र की बेटी ने प्रदेश का बढ़ाया मान, बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अवार्ड दे कर किया सम्मानित।

 

रीवा। विंध्य क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है बस जरूरत है उन्हे मंच प्रदान करने की जरूरत हैं उन्हे एक मौका देने की,,, और जब ऐसी प्रतिभाओं को मौका मिलता है तो प्रदेष और देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा का डंका बजा देते है एक बार फिर बिंध्य गौरवान्वित है विंध्य की बेटी ने न सिर्फ अपना और अपने परिवार का बल्कि पूरे विंध्य और प्रदेश का मान बढ़ाया है रीवा की रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट बीना दुबे लखनऊ में हुए मेकअप कंप्टीशन में हजारों प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर पहला स्थान प्राप्त किया है और चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित गदर मूवी की एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने उन्हे मंच पर सम्मानित किया इस टफ कंप्टीशन को जीतने के बाद रीवा पहुंची बीना दुबे ने अपने माता पिता परिवार और दोस्त रिश्तेदारों को सफलता का श्रेय दिया है।

बीना दुबे ने बताया की वो एक छोटे से सतना जिले के गांव सितपुरा से है जहा लड़कियों को इतना तवज्जो नही दिया जाता था लेकिन बचपन से मेकअप आर्टिस्ट बनने की इच्छा थी और इस इच्छा को अपना लक्ष्य बना कर आगे बढ़ी कई कठिनाइयों और मुश्किलों का सामना किया लेकिन लक्ष्य से नही भटकी,,, समय के साथ परिवार का साथ मिला और एक दिन वो भी आया जब वो मेकअप आर्टिस्ट बन गई पिछले दो सालों से लगातर मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर सक्रीय हो कर काम कर रहीं है इस दौरान दर्जनों कंप्टीशन में भाग लिया और जीत भी हासिल की उन्होंने कहा की ऐसी युवतियां जो मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहती है और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं उन्हे फ्री में मेकअप सिखाने का काम करेंगी।

उन्होंने बताया की सोशल मीडिया से इस कंपटीशन की जानकारी हुई थीं कुछ अलग करने की ईच्छा और जुनून था सो इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन गई उन्होंने बताया की सहेली फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा यह अयोजन कराया गया था जिसे अनिल यादव ऑर्गनाइज कर रहें थे और बॉलीवुड एक्टर अमीषा पटेल चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित थीं।

 

Exit mobile version