लाइफ स्टाइल

Mehndi Outfits:शादियो में मेहंदी फंक्शन में जरूर ट्राई करे ये लेटेस्ट ऑउटफिट

Mehndi Outfits: हम सभी को Stylish और Modern दिखना पसंद है। जब बात किसी शादी या फंक्शन में जाने की आती है तो हम अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए अनगिनत तैयारियां करते हैं। आजकल शादी से पहले हर फंक्शन के लिए एक ड्रेस कोड बन गया है-

Mehndi Outfits:शादियो में मेहंदी फंक्शन में जरूर ट्राई करे ये लेटेस्ट ऑउटफिट
गूगल फोटो

 

Mehndi Outfits:मेहंदी का काम हल्दी की तरह है क्योंकि मेहंदी के बिना दुल्हन तैयार नहीं होती। इसलिए शादी से एक दिन पहले मेहंदी की खास रस्म का आयोजन किया जाता है. जहां दुल्हन हरे रंग की पोशाक पहनती है और हाथों में मेहंदी लगाती है।

 

Mehndi Outfits: इसके लिए वह ऑनलाइन बहुत सारे डिजाइन सर्च करती हैं ताकि वह अपने हाथों पर अच्छी मेहंदी लगा सकें। सभी की निगाहें उनके कपड़ों पर हैं. अगर आप अपने मेहंदी फंक्शन में ग्रीन ड्रेस पहनना चाहती हैं तो इस ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं।

 

Mehndi Outfits: सूट पहनने में जितने आरामदायक होते हैं, उतने ही अच्छे भी दिखते हैं। इसे आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं. आप अपने मेहंदी फंक्शन के लिए वेकेशन वियर में गोटा पट्टी वर्क शरारा सूट पहन सकती हैं। इसमें आप चौड़ी शीट वर्क या पतली शीट वर्क भी खरीद सकती हैं।

Ladli Bahna Yojna: CM शिवराज ने की बड़ी घोषणा! अब 21 साल से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाओं को भी यह लाभ मिलेगा

Nose Pin Design:गणेश विषर्जन में महिलाए जरूर ट्राई करे ये महाराष्ट्रीयन नोज़ पिन डिज़ाइन

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button