डैंड्रफ की समस्या से परेशान न हों, एलोवेरा जेल लगाने मिलेगी राहत
सर्दी के मौसम में बालों की केयर करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, क्योंकि बार-बार बालों को शैपू नहीं कर पाते। इसकी वजह से डैंड्रफ की समस्या अधिक होती है। इससे बाल झड़ने लगते हैं। इसको लेकर कई तरह की घरेलू नुस्खे हैं, जिनका उपयोग कर इस समस्या से निजात पाई जा सकती है।
एलोवेरा जेल लगाने से बालों से डैंड्रफ की समस्या में राहत मिलती है। सप्ताह में दो बार एलोवेरा जेल से सिर में हल्के हाथों से मालिश करें। उसे कुछ देर तक बालों में लगा रहने दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से बालों को धो लें। ध्यान रखें कि बालों को धोने के लिए ज्यादा तेज गर्म पानी का प्रयोग न करें। यह सिर से प्राकृतिक तेल को खत्म कर डैंड्रफ की समस्या को बढ़ाता है।