New Delhi News: इंदिरा भवन में 140 साल का इतिहास
इंदिरा भवन में 140 साल का इतिहास
New Delhi News: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधीSonia Gandhi() ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में बुधवार को कांग्रेस(Congress) के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन किया, जो 9-ए, कोटला रोड(Kotla Road) पर स्थित है। पांच मंजिला और ग्राउंड फ्लोर वाली यह कॉर्पोरेट शैली की आधुनिक इमारत पार्टी के 140 साल के गौरवशाली इतिहास(glorious history) को दर्शाती है। इसमें दुर्लभ तस्वीरें, पार्टी के ऐतिहासिक क्षणों, फैसलों और नेताओं के विचारों को दर्शाया गया है।
इमारत की दीवारों पर आजादी से लेकर वर्तमान तक का इतिहास(History) छपा हुआ है। कार्यालय में प्रवेश करते ही कांग्रेस के पहले अध्यक्ष व्योमकेश चंद्र बनर्जी व वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तस्वीर दिखेगी। हर मंजिल पर महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, नरसिम्हा राव, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह जैसे नेताओं की तस्वीरें व इतिहास की जानकारी लिखी है।
इंदिरा भवन…
इस बिल्डिंग का निर्माण एल एंड टी(L&T) और हाफीज कॉन्ट्रैक्टर ने मिल कर किया है।
कार्यालय से ज्यादा म्यूजियम
– यह इमारत महज कार्यालय(- This building is just an office) नहीं है, बल्कि कांग्रेस के राजनीतिक सफर का म्यूजियम भी है। इसमें पार्टी के संस्थापक नेताओं, स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण क्षणों और कांग्रेस सरकारों(governments) की उपलब्धियों को दिखाया गया है।
प्रियंका गांधी की अहम भूमिका
– भवन(building) के इंटीरियर डिजाइन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी(Congress General Secretary Priyanka Gandhi) वाड्रा की खास भूमिका रही है। उन्होंने सुनिश्चित किया कि इमारत(building) आधुनिक हो, लेकिन इसमें कांग्रेस के इतिहास और विचारधारा की झलक भी बनी रहे।
महत्वपूर्ण पलों की झलकियां
– भवन में कांग्रेस के सभी प्रधानमंत्रियों(Prime Ministers) और उनके कार्यकाल(Tenure) की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। कांग्रेस के ऐतिहासिक(historical) सत्रों की झलकियां, जैसे 1885 का पहला अधिवेशन और आजादी के आंदोलन के दौरान लिए गए फैसले भी देखे जा सकते हैं।
पांच मंजिला: किस फ्लोर में क्या
ground floor: मीडिया के लिए बड़ा Hi-Tech Press Conference Room, रिसेप्शन, कैफेटेरिया, मीडिया प्रभारी कार्यालय, टीवी डिबेट के लिए छोटे छोटे साउंड प्रूफ चैम्बर, पत्रकारों-कैमरामैनों के बैठने का कमरा।
first floor: हाईटेक ऑडिटोरियम, किसान विभाग, डेटा विभाग जैसे विभागों के प्रमुखों के कार्यालय।
second floor: पार्टी के विभाग, प्रकोष्ठों व राष्ट्रीय सचिवों के कार्यालय।
third floor: प्रभारियों के लिए 18 rooms, सभी एक दूसरे के सामने कॉमन लॉबी में खुलेंगे। एक तरह से ओपन ऑफिस कॉन्सेप्ट।
fourth floor: संगठन महासचिव, कोषाध्यक्ष समेत पार्टी महासचिवों के कार्यालय, वेटिंग एरिया।
fifth floor: राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे, संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का कार्यालय।