Rewa News: रीवा में कॉलेज मोड़ के सामने बनने जा रहा है 10 मंजिला आईटी पार्क, 54 करोड़ लागत से कार्य हुआ प्रारंभ

 रीवा में कॉलेज मोड़ के सामने बनने जा रहा है 10 मंजिला आईटी पार्क, 54 करोड़ लागत से कार्य हुआ प्रारंभ

Rewa News: रीवा जिले में आईटी पार्क बनने से वहां के कई शहरों के विद्यार्थी वहां आकर रह सकते हैं आईटी पार्क(IT Park) बनने से कॉलेज चौराहे पर के सभी स्टूडेंट को बेहद सुविधा प्राप्त होगा और कलेक्टर प्रतिभा पाटिल ने कहा है आईटी पार्क का निर्माण करने की प्रक्रिया को जल्द शुरू कर देना चाहिए, मुख्यमंत्री डॉ. मनमोहन यादव(Chief Minister Dr. Manmohan Yadav) ने 23 अक्टूबर को रीवा में आयोजित क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में भाग लिया। मोहन यादव ने आईटी पार्क की आधारशिला रखी थी। कॉलेज चौराहे के पास आईटी पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके निर्माण के लिए 54 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं। आईटी पार्क(IT Park) के निर्माण से तकनीकी कौशल के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा।

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कालेज चौराहे के समीप आईटी पार्क निर्माण(IT park construction) के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि आईटी पार्क का निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराएं। निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार भवन का निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा करें।कॉलेज चौराहे के पास आईटी पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके निर्माण के लिए 54 करोड़ रुपये का बजट सरकार(Government) ने तैयार किया है ।

आईटी पार्क(IT Park) के निर्माण से तकनीकी कौशल के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा। निर्माणाधीन आईटी पार्क में कुल 10 मंजिलें होंगी। इसके बेसमेंट में वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। आईटी पार्क में आधुनिक तकनीकी ज्ञान के प्रशिक्षण की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। निरीक्षण के दौरान एमपीआईडीसी(MPIDC) के क्षेत्रीय निदेशक यूके तिवारी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, तकनीकी सलाहकार केके गर्ग एवं निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Exit mobile version