जानिए उस जगह को जिसे कहते है पृथ्वी का अंत, अकेले नहीं जा सकता कोई वहां
यह जगह अफ्रीकी देश नामीबिया के समुद्र तट पर स्थित है, जिसकी लंबाई 500 किलोमीटर और चौड़ाई 40 किलोमीटर है.
पृथ्वी का अंत कहे जाने वाले इस जगह पर आज भी आदमी के ढ़ेर सारे कंकाल मिलते हैं. वहां सैकड़ों की संख्या में जहाज के मलबे मिलते हैं, जो कई वर्षों पहले वहां आए थे.
इसे वहां के आस-पास के लोग कंकाल तट और जहाजों का कब्रिस्तान भी कहते हैं. वहां लोग अकेले जाने से डरते हैं, क्योंकि यहां जंगली जानवर के आने का खतरा होता