जयपुर में लो-फ्लोर बस में एक सांड घुस गया, ड्राइवर-कंडक्टर बस छोड़कर भागे।
Jaipur News: अजेमरी गेट से रेनवाल चलने वाली JCTSL मिडी बस डिपो(bus depot) जा रही थी, टोडी मोड़ पर दो सांड आपस में लड़ रहें थे, तभी एक सांड बस में घुसकर तोड़ डाले बस के सीसें, ड्राइवर और स्टाफ(drivers and staff) ने खिड़की से खुद के बचाई अपनी जान।