देशलाइफ स्टाइल

Jabalpur News: जरूरत पड़ी तो चलेगी स्पेशल ट्रेनें, स्टेशनों पर बढ़ाया गया बल

जरूरत पड़ी तो चलेगी स्पेशल ट्रेनें, स्टेशनों पर बढ़ाया गया बल

Jabalpur News: महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रयागराज में जारी महाकुंभ के समापन को लेकर जबलपुर रेल मंडल ने यात्री सुविधाओं को मजबूत करने और भीड़ नियंत्रण करने के लिए विशेष तैयारियाँ कर रही हैं। प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ दिन भर भले ही स्टेशन पर नजर ना आए लेकिन सप्ताहांत और महाशिवरात्रि जैसे विशेष मौके पर यात्रियों की संख्या में अचानक वृद्धि होने से पहले ही रेलवे ने प्लान बना लिए हैं।

महाशिवरात्रि में प्रयागराज जाने वाले लोगों की भीड़ ट्रेनो में बढ़ेगी। जिसके लिए रेल प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है। जबलपुर मुख्य स्टेशन से भले ही स्पेशल ट्रेने चलाने की नौबत नहीं आई है, मगर पमरे और जबलपुर मंडल के छोटे स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रात 10 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक करीब एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें जबलपुर मुख्य स्टेशन से गुजर रही हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रेल प्रशासन(railway administration) द्वारा बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। रेल प्रशासन(railway administration) द्वारा पार्सल विभाग के दरवाजे रात 9 बजे के बाद बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही यहां सुरक्षा कर्मी(Security personnel) भी तैनात कि जाएंगे। इसके अलावा कैंटीन, रेस्टॉरेंट एवं अन्य वीआईपी द्वारों पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात किए जा रहे हैं, जो टिकट चैक कर ही लोगों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश देंगे। जिससे प्लेटफॉर्म पर बेवजह की भीड़ जमा न हो सके। गौरतलब है कि सड़को पर लगने वाले लंबे जाम से बचने के लिए हर कोई रेल को चुन रहा है।

इनका कहना है

भीड़ को कंट्रोल(control) करने के लिए हर जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। स्पेशल ट्रेनों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button