मनोरंजनलाइफ स्टाइल

gadar 2 2023 – तीसरे स्थान पर पहुंचने के लिए सिर्फ 50 करोड़ की जरूरत है, लेकिन ये रकम गदर 2 पर भारी

gadar 2 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। यह फिल्म हिंदी भाषा में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फैंस ने फिल्म को खूब सपोर्ट किया और अब इस फिल्म की वजह से बाहुबली और पठान का रिकॉर्ड खतरे में पड़ गया है.

 

लेकिन असमंजस की स्थिति बनी हुई है. गदर 2 फिल्म अब अच्छा कलेक्शन कर रही है। लेकिन फिल्म आगे कैसी कमाई करेगी इसे लेकर लोग तरह-तरह की राय बना रहे हैं। किसी को लगता है कि पठान का रिकॉर्ड टूट जाएगा तो किसी को लगता है कि जवान ऐसा नहीं होने देंगे.

 

सनी देओल का गदर 2 कलेक्शन करिश्माई है। कोई भी फिल्म इतनी जल्दी 500 करोड़ क्लब में नहीं पहुंची है. लेकिन गदर 2 ने अपनी शानदार कमाई से ये दिखा दिया. फिल्म का सीधा निशाना अब शाहरुख खान की रिलीज होने वाली फिल्म ‘पठान’ है। पठान फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने लगभग 550 करोड़ की कमाई की और यह फिल्म बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। लेकिन इस फिल्म को सनी पाजी की गदर 2 ने जबरदस्त टक्कर दी है और कुछ ही महीनों में शाहरुख का ये रिकॉर्ड खतरे में पड़ गया है.

जवान से शाहरुख खान

 

गदर 2 को शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी 50 करोड़ के करीब की कमाई करनी है। फिल्म इतनी कमाई कैसे करेगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. क्योंकि अब ऐसी कोई बड़ी घटना नहीं है जिसका फायदा सनी पाजी की फिल्म को मिले. इसके अलावा शाहरुख खान की जवान भी रिलीज होने वाली है. ऐसे में ये 50 करोड़ रुपए गदर 2 पर भारी पड़ सकते हैं। लेकिन अगर बात बनी तो ये 50 करोड़ रुपए सनी देओल के नाम को इतिहास में नुकसान पहुंचा सकते हैं.

 

 

दरअसल सनी देओल की गदर 2001 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी। अब उनकी फिल्म गदर 2 रिलीज हो गई है और 22 साल बाद भी गदर 2 का जलवा बरकरार है. अब सनी देओल की उम्र भी 60 साल के पार हो गई है। लेकिन पर्दे पर उन्हें तारा सिंह के किरदार में काफी पसंद किया गया है. 60 साल से ज्यादा की उम्र में इतनी कमाई करने वाले वह पहले एक्टर बन गए हैं। ऐसे में अगर वे पठान का रिकॉर्ड तोड़ देते हैं तो ये सुनहरा होगा. लेकिन सवाल हर किसी के मन में एक ही है. ऐसा हो सकता है?

 

MP NEWS : अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, 12 अवैध हथियार और सामान जब्त

 

 

https://naitaaqat.in/?p=145256

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button