रील के चक्कर में मां के लाडले लोट रहे गटर में और पापा की परी लटक रही कार में अब वीडियो हो रहा वायरल।

रील के चक्कर में मां के लाडले लोट रहे गटर में और पापा की परी लटक रही कार में अब वीडियो हो रहा वायरल।
अक्सर सोशल मीडिया में युवकों और युवाओं की ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जो न सिर्फ हैरत अंग्रेज होती हैं बल्कि हंसने के लिए भी मजबूर कर देती हैं रील बनाने के चक्कर में आजकल के युवा हो या फिर अधेड़ मोबाइल फोन पर वीडियो बनाने का खुमार हर एक व्यक्ति के सिर चढ़कर बोल रहा है। जिसकी वजह से लोग हर नियमों का उल्लंघन कर रहे है।
ना तो इन्हें अपनी जान की परवाह होती है और ना किसी दूसरे की सरफिरे की तरह हैरतअंगेज कारनामा कर इन्हें सिर्फ सुर्खियां बटोरना है फिर चाहिए उनकी जान ही क्यों ना चली जाए ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो के अनुसार कार नंबर UP70EW4999 में लटकी हुई एक लड़की रील बना रही है चलती हुई इनोवा कार के गेट में युवती के लटकने का वीडियो वायरल हो रहा है चलती इनोवा कार में लड़की को लटकते देख पीछे चलने वाले शख्स ने अपने मोबाइल पर इस दृश्य का वीडियो बना दिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है गाड़ी प्रयागराज नंबर की है और इनोवा कार शिवानी श्रीवास्तव के नाम से रजिस्टर्ड है पुलिस के हवाले से बताया गया है कि इस कार का दो बार चालान भी हो चुका है।
इसी तरह का एक वीडियो बीते दिन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से वायरल हुआ था जहां बारात लेकर दुल्हन लेने जा रहे दूल्हे राजा ने कार की छत पर रील बनाना शुरू कर दिया और पुलिस ने उन्हें फिर सबक सिखाया इसी तरह का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक हैंडसम युवक कार से आता है और फिर सड़क में पड़े गटर के पानी और कचरे में लोट पोट करने लगता है हालांकि यह वीडियो कहां का है और किसका है अभी यह पता नहीं चला है लेकिन इस तरह से पापा की परियों और मां के लाड़लों के रील बनाने के चक्कर में कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।