MP news, आभार सभा कार्यक्रम के दौरान बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया।

0

MP news, आभार सभा कार्यक्रम के दौरान बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया।

 

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बीते दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की आभार सभा का कार्यक्रम हो रहा था कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर लगाया गया टेंट अचानक गिर गया गनीमत रही थी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित उनके समर्थक दुर्घटना से बाल बाल बच गए बताया गया है कि कार्यक्रम के दौरान तेज हवा चली और बारिश होने लगी इसी दौरान मंच पर लगा टेंट गिर गया जब यह घटना हुई तब मंच पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया और उनके समर्थक मौजूद थे मंच में मौजूद लोगों ने टेंट को संभालने का प्रयास किया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंच से उतार कर गाड़ी में बैठाया।

केंद्रीय मंत्री का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत।

ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रचंड मतों से जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री बनने के साथ उनका क्षेत्र में प्रथम आगमन था बीते मंगलवार को जगह-जगह उनका भव्य स्वागत हुआ ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में गुना से लेकर शिवपुरी तक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था रास्ते भर उन्होंने जनता का अभिवादन स्वीकार किया और शाम को माधव चौक में आयोजित आभार जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे।

ऐसे हुई घटना 

मंच में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विधायक गण और कई नेता मौजूद थे अचानक तेज हवाएं चलने लगी और बरसात शुरू हो गई इसी दौरान मंच में लगा टेंट गिर गया मंच पर मौजूद लोगों ने टेंट को संभालते हुए मंच से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को नीचे उतारकर उनकी गाड़ी में बैठाया और बिजली सप्लाई को बंद किया इस दुर्घटना के बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.