मध्य प्रदेश

Shahdol news, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर ने दी चेतावनी, अस्पतालों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो होगी कड़ी कार्रवाई।

Shahdol news, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर ने दी चेतावनी, अस्पतालों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो होगी कड़ी कार्रवाई।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में स्वास्थ्य विभाग पीछे ,कलेक्टर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी।

शहडोल। कलेक्टर श्री तरुण भटनागर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि हमें स्वास्थ्य विभाग की स्थिति को सुधारने की आवश्यकता है। हमें स्वास्थ्य विभाग में टीम भावना एवं समन्वय बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अस्पतालों में डाक्टर, नर्स समय पर उपस्थित रहें तथा अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा मे दवाईयां उपलब्ध हों इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टर एवं नर्सों के अस्पतालों में उपस्थित रहने की समय सारणी को भी चश्पा कराएं।

कलेक्टर श्री तरुण भटनागर ने कहा है कि अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति में सुधार नहीं आने एवं डॉक्टर एवं नर्सों के समय पर उपस्थित नहीं होने पर तथा कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री तरूण भटनागर आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग में प्राप्त सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की भी जानकारी ली। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति अत्यधिक खराब होने पर कलेक्टर श्री तरुण भटनागर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य विभाग में प्राप्त सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह शिकायतकर्ता से स्वयं संवाद करें, उनकी समस्याओं को समझें एवं उनकी समस्याओं का निराकरण कर शिकायत को संतुष्टि पूर्वक बंद करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री तरुण भटनागर ने अस्पतालों की सफाई व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा है कि अस्पतालों में गंदगी होना माफी के काबिल नहीं है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में गंदगी पाए जाने पर जवाब देह एजेंसियों पर होगी कार्यवाही। उन्होंने सफाई व्यवस्था हेतु सफाई एजेंसियों के सुपरवाइजर को निर्देश दिए हैं कि वह अस्पतालों की साफ सफाई के कार्य में लापरवाही ना करें, अस्पतालों में किसी भी प्रकार की गंदगी न रहे यह सुनिश्चित करे, साथ ही उन्होंने कहा है कि अस्पताल परिसर में थूकना प्रबंधित करें तथा इसके लिए जुर्माना का भी प्रावधान रखें।

कलेक्टर श्री तरुण भटनागर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए एवं इसके लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित करें। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में ओपीडी कक्ष में पर्ची बनवाने के लिए अत्यंत भीड़ देखी जाती है, इसके लिए हम क्या कार्य कर सकते हैं इस पर कार्य योजना बनाएं एवं कार्य करें। जिससे ओपीडी कक्ष में भीड़ होने की संभावना ना बने। उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह मैदानी कर्मचारी की सतत रूप से मॉनिटरिंग करते रहें एवं उनकी कार्यों की जांच भी करते रहे।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथी लहरें, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के लाल, सिविल सर्जन डॉक्टर जीएस परिहार सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं डॉक्टर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button