रायपुर कर्चुलियान के परसा गांव में गांव के ही कुछ लोगो पर हत्या कर फांसी पर लटकाने का लगाया आरोप परिजनों द्वारा।

0
  1. रायपुर कर्चुलियान के परसा गांव में गांव के ही कुछ लोगो पर हत्या कर फांसी पर लटकाने का लगाया आरोप परिजनों द्वारा।

रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में व्यापारी को जान से मार कर फांसी के फंदे पर लटका दिया और मरने से पहले मृतक को दारू के साथ ही जहर पिलाया गया जिससे उनके बचने का रास्ता साफ हो जाए लेकिन गांव के और परिवार के लोगों के द्वारा बताया गया कि मृतक के द्वारा आज तक कभी कोई नशा नहीं किया गया लेकिन इनको जबरदस्ती दारू और जहर पिलाकर फांसी के फंदे पर लटकाया गया जिससे यह लगे कि मृतक ने दारु पीने के बाद फांसी के फंदे पर लटक गया।

सुसाइड नोट मे लिख के गया था।

उधर के पैसे लेने के बाद जबरदस्ती धमकी देकर 10% ब्याज पर करवाया सिग्नेचर नगद पैसा देने के बाद ब्याज का पैसा जबरदस्ती लिखा लिए जो नहीं देने पर आए दिन जान से मारने की धमकी और परिवार को खत्म कर देने और मुझे मरने की देते थे धमकी।

 

मृतक के परिजन ने बताया घटनास्थल का पूरा विवरण।

जिस जगह पर मृतक के द्वारा फांसी लगाई गई है उस जगह से मृतक की गाड़ी 2 किलोमीटर दूर खड़ी थी और चप्पल में उसके कीचड़ लगा हुआ था जो कि परिवार के लोगों ने अंदेशा लगाया है कि उनको जबरदस्ती घसीट कर लाया गया और उनको जबरदस्ती दारू भी पिलाई गई है। क्योंकि मृतक अशोक कुमार पटेल ने आज तक कभी कोई नशा नहीं किया यह घर के अलावा गांव के हर व्यक्ति से आप पूछ सकते हैं उन्होंने आज तक ना कभी दारू गांजा सिगरेट किसी तरह का कोई नशा नहीं किया लेकिन जिन लोगों के द्वारा यह धमकी दी जा रही थी उन लोगों ने जबरदस्ती दारू और जहर पिलाया और उनका गला घोटकर उनको फांसी के फंदे पर लटका दिया परियोजनो ने कहा कि जब हम लोग जिस जगह पर फांसी लगाई थी उसे जगह पर पहुंचे तो उनके गले में पड़ी रस्सी एकदम ढीली सी थी और जमीन से नीचे ऐसा कुछ था नहीं कि जिस पर वह चढ़कर फांसी लगे ये गाँव के ही लोग है जिनसे इन्होंने पैसा लिया था और बिना ब्याज मे लिए थे क्यों की ये हमेशा इनसे बिना ब्याज के पैसे लेते रहते थे पहले भी जब कभी काम होता था। लेकिन इस बार इन्होंने ज्यादा घाटा होने की बजह से फायेदा उठाते हुए पहले से ही एक कागज मे सिग्नेचर करा लिया था की आप मेरे से इतना पैसा लिए है लेकिन जब मृतक के द्वारा कोर कागज मे सिग्नेचर नही किया गया तो धमकी देकर करा लिए और उसके बाद उसमे 10% ब्याज के तौर पे पैसा लेना लिख दिया जिसके बाद ये व्यापारी के द्वारा पुरा पैसा देने के वाद भी उससे पैसे की मांग करने लगे तो मृतक के द्वारा ऐसी कोई बात नही होनी बताई और जो मूल था उसी बस को देने की बात हुई थी लेकिन इनके द्वारा फर्जी करा के परेशान और धमकी देते जिसकी जानकरी मृतक ने परिजनों के अलावा एक लेटर मे लिख के भी गया था।

मृतक के द्वारा अपनी जान को इन लोगो से खतरा बता कर सुसाइड नोट छोड़ गया है।

मृतक अशोक पटेल द्वारा घटना से 15 दिन पहले 26 अगस्त को ही लिख कर अपनी डायरी मे रख दिया था और अपनी जान का खतरा गाँव के लोग और एक कटनी जिला के युवक का नाम लिख गया था। राजेश पटेल/ राजू पटेल परसा पिता हरप्रसाद पटेल, लाला तिवारी बल्लि कंट्रैटर कटनी जिला, पुस्पेंद्र पटेल कुइया कला पिता बृजभान पटेल, हुबब्लाल पटेल कुइया कला पिता कशिप्रसाद पटेल अखिलेश पटेल राजहा इन सभी के नाम मृतक ने अपने सुसाइड नोट मे लिख कर रख दिया था पहले ही और परिवार के लोगो को भी बता चुका था की अगर मैं अपनी जीवन में कभी कोई ऐसी घटना कर देता हूं तो उसमें इन सभी की धमकियों और उनकी प्रताड़ना से तंग आकर इनके द्वारा आए दिन परेशान करने की वजह से अपनी जीवन लीला समाप्त कर सकता हूं तो मेरे ऐसा कदम उठाने के पीछे इन लोगों के द्वारा प्रताड़ना मुझे परेशान करना और तरह-तरह की धमकी देना और मेरे परिवार को खत्म करने के धमकियों से डर कर मैं कोई कदम उठाऊंगा तो इसके जिम्मेदार यह होंगे क्योंकि इन्हीं की धमकियों की वजह से और प्रताड़ना की वजह से और अपने परिवार की जान की सलामती के लिए मैं ऐसा कदम उठा लूंगा तो यह जिम्मेदार होंगे क्योंकि इनके द्वारा जो पैसा मैंने लिया था वह पूरा लौटा दिया है लेकिन इन्होंने जबरदस्ती पैसा जो लिया था 10% ब्याज के हिसाब से जबरदस्ती जोड़ हुए हैं और ज्यादा पैसा धमकी दे देकर लिखा लिए हैं जो मैं देने में असमर्थ हूं इसलिए यह लोग मुझे बार-बार टॉर्चर करते हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.