SATNA NEWS: मुरैली का पेंशन पोर्टल पर तत्काल जोड़ा गया नाम

0

SATNA NEWS: . मैहर की जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 43 आवेदकों ने कलेक्टर रानी बाटड को अपनी समस्या सुनाई। इस पर कलेक्टर ने एक आवेदक को श्रवण यंत्र उपलब्ध करवाएं वहीं एक आवेदक का नाम तत्काल पेंशन पोर्टल पर जुड़वाया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जन सुनवाई में पहुंचे ग्राम जूरा के मथुरा साकेत ने आवेदन में बताया कि उनकी श्रवण क्षमता कम हो गई है। इसके लिये कान की मशीन की आवश्यकता है। इस पर कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग से मथुरा साकेत को हियरिंग एड (श्रवण यंत्र) उपलब्ध कराया। जनसुनवाई में ही कान में श्रवण यंत्र लग जाने के बाद कलेक्टर ने नाम, गांव की जानकारी ली तो स्पष्ट सुनाई देने पर मथुरा ने जवाब भी दिया।

 

पति मर गा है, पेंशन नहीं मिलय

जनसुनवाई में ग्राम पंचायत कुटाई की 71 वर्षीय वृद्धा मुरैली चौधरी पहुंची थीं। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि हमार पति मर गा है। उनखे मरे के बाद जउन पेंशन मिलत रही है व बंद होइ गय ही। हुजूर मदद करी। कलेक्टर ने उनका प्रकरण समझने के बाद तत्काल महिला का नाम पेंशन पोर्टल में दर्ज करने कहा। जनसुनवाई के दौरान ही मुरैली का नाम पेंशन पोर्टल पर जोड़ा गया। इसी तरह से ग्राम गौरइया निवासी रतिमान साकेत ने बताया कि मेरे नाती का नाम समग्र पोर्टल में ग्राम पंचायत की गलती से नहीं जुड़ पाने के कारण उसे राशन वितरण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.