मध्य प्रदेशसिटी न्यूज

SATNA NEWS : रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर हादसा,पानी लेकर चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त गिरे बुजुर्ग यात्री की मौत

सतना. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक में चलती ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई। ट्रेन के रुकने पर यात्री बॉटल में पानी भरने नीचे उतरा था। वाटर प्वाइंट पर भीड़ के चलते वह पानी नहीं भर पाया और ट्रेन भी चल दी। ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में बुगुर्ग गाड़ी और प्लेटफॉर्म की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। बुजुर्ग यात्री अपनी पत्नी के साथ अहमदाबाद जा रहा था। जीआरपी ने बताया कि ट्रेन 19490 गोरखपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस सुबह आठ बजे सतना पहुंची। कोच एस3 में सवार गोमतीनगर अहमदाबाद निवासी शेख जमाल अहमद महबूब भाई (63) पानी लेने गया था। वापस कोच में चढ़ते समय फिसलकर नीचे गिर गया। ट्रेन की चेन खींचकर यात्री को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि बुजुर्ग की कई पसलियां टूट गई थीं। सफर में पति की हादसे में मौत से पत्नी सदमें में चली गई। जीआरपी ने परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों के आने पर मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

 

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक व दो-तीन में यात्रियों के लिए पेयजल के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में पानी की डिमांड बढ़ने के बावजूद रेलवे ने वाटर प्वाइंट व कूलर नहीं बढ़ाए। सतना से प्रतिदन करीब 150 ट्रेनें गुजरती हैं, जिनमें हजारों यात्री सफर करते हैं। ट्रेन के रुकने पर प्लेटफॉर्म में एक बोतल पानी भरने के लिए यात्रियों को जद्दोजहद करनी पड़ती है। जान को दांव पर लगाकर भी कई बार एक बोतल ठंडा पानी नहीं मिलता। ऐसा ही एक जानलेवा हादसा मई में हुआ था। प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर बिहार के शेखपुरा जिले के परमानंद राव की मौत पानी भरने के बाद चलती ट्रेन से गिरकर हो गई थी। रेलवे उस हादसे के बाद भी कोई सबक नहीं लिया था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button