SINGRAULI NEWS; तालाब में डूबने से 5 वर्षीय अभिषेक कोल की हुई मौत

तालाब में डूबने से 5 वर्षीय अभिषेक कोल की हुई मौत

सिंगरौली। सिंगरौली जिले के बगदरा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमपुरवा में तालाब में डूबने से 5 वर्षीय अभिषेक कोल पिता सिद्धनाथ कोल निवासी रमपुरवा की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि सिद्धनाथ कोल के घर के पास में तालाब है जहां कई बच्चे नहाने गए थे जिसमें 5 वर्षीय अभिषेक कोल नहाते नहाते गहरे पानी में पहुंच गया जिससे उसकी मौत हो गई साथ में नहा रहे बच्चों के द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दी गई परिजनों ने बगदरा चौकी प्रभारी खेलन सिंह करिहार को घटना की जानकारी दी।  जानकारी मिलते ही बगदरा चौकी प्रभारी खेलन सिंह करिहार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस टीम व स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Exit mobile version