MP News: पतियों की शराब छुड़ाने मंत्री ने महिलाओं को दी बेलन उठाने की सलाह तो मच गया सियासी बवाल।
MP News: पतियों की शराब छुड़ाने मंत्री ने महिलाओं को दी बेलन उठाने की सलाह तो मच गया सियासी बवाल।
कभी-कभी अर्थ का अनर्थ हो जाता है और बोली गई शब्द विवादों से घिर जाते हैं ऐसा ही एक मामला फिर सुर्खियों में आया है जहां मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की बयान से नया बवाल खड़ा हो गया है हालांकि उनके कहने का मकसद कुछ और था लेकिन सोशल मीडिया में अर्थ का अनर्थ निकलने में लोग पीछे नहीं है रहे हैं सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री नारायण सिंह कुशवाह द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान पुरुषों का शराब छुड़ाने के लिए महिलाओं को दी गई सलाह यह थी कि पति चोरी छुपे बाजार य अन्य जगह शराब न पिए बल्कि उन्हें घर में ही शराब लाकर पीने की बात कहें जिससे कि बाहर होने वाले अपराध या दुर्घटनाओं से बचाया जा सके और घर में उन्हें शराब पीने के दौरान समझाइए देकर शराब छुड़ाया जा सके लेकिन इस अर्थ का अब अनर्थ निकाला जा रहा है।
क्या कहा था मंत्री कुशवाह ने।
मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री नारायण कुशवाह द्वारा माता बहनों को सलाह दी गई थी कि अपने पतियों को कहीं मेरे सामने घर में ही शराब पिए उसके इस अजीबो गरीब बयान सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह से चर्चाएं शुरू हो गई है, दरअसल भोपाल में आयोजित नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा था कि बाहर शराब पीने के बजाय घर में शराब पीने के लिए महिलाएं अपने पतियों को प्रेरित करें क्योंकि जब वह घर में परिवार और बच्चों के सामने शराब पीएंगे तो खुद पर शर्म आएगी और शराब छोड़ देंगे, उन्होंने कहा कि माताएं बहने चाहती हैं कि उनके पति शराब न पिए इसके लिए कहिए कि बाजार में कहीं भी शराब न पिए घर आए हमारे सामने शराब पिए खाना खाएं इससे यह होगा कि घर में शराब पियेंगे तो लिमिट में रहेंगे इस दौरान यह कहिए कि आप शराब पी रहे हैं तो आपके बच्चे भी आगे चलकर शराब पियेंगे और शर्मिंदगी के कारण धीरे-धीरे शराब पीना भी छोड़ देंगे।
मंत्री ने बेलन उठाने की दी सलाह।
मंत्री कुशवाहा ने नशा मुक्ति कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि गलत आदतों और ग़लत काम को रोकने के लिए संस्कार आड़े नहीं आने चाहिए सामाजिक संस्कारों लोक लाज बचाने के चक्कर में कई लोग ऐसा नहीं कर पाते, लेकिन गलत काम रोकने के लिए संस्कार आड़े नहीं आना चाहिए शराब पीने वालों लोगों जरूरत पड़े तो बेलन दिखाइये भोजन न दीजिए और सभी महिलाएं एकजुट होकर बेलन गैंग बनाइए इसके साथ ही नशे की प्रवृत्ति को खत्म करने के लिए सभी महिलाएं धार्मिक आध्यात्मिक संस्थाओं से सहयोग लें और समाज में नशा मुक्ति के लिए जन जागरण करें।
विपक्ष के नेता ने कसा तंज।
मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के इस बयान पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं ने तंज कसा है एमपी कांग्रेस के मीडिया सेल प्रमुख मुकेश नायक ने मंत्री नारायण कुशवाह पर निशाना साधते हुए तंज कसा है कि मंत्री जी ने जो बोला है उसका आशय तो सही है, लेकिन बोलने का तरीका गलत है। मुकेश नायक ने कहा कि अगर पति घर में शराब पिएंगे तो घर में कलह बढ़ जाएगी और घरेलू हिंसा होने लगेगी महिलाओं को इस तरह से समझने की बजाय मंत्री जी को पुरुषों को शराब छोड़ने की सलाह देनी चाहिए।