मध्य प्रदेश

Shahdol News नकली पुलिसवालों ने की लूट अब उनकी तलाश में जुटी असली पुलिस।

Shahdol News नकली पुलिसवालों ने की लूट अब उनकी तलाश में जुटी असली पुलिस।

बदमाशों ने खुद बताया पुलिसवाला और लूट लिए नगदी सहित मोबाइल अब असली पुलिस कर रही नकली पुलिस की तलाश।

 

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां जिले की ब्यौहारी थाना अंतर्गत कुछ बदमाशों ने पुलिस कर्मी बन कर लोगों को पुलिसिया रौब दिखाते हुए उनके साथ गाली गलौज करते हुए नगदी और मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गए हैं पीड़ित लोगों ने ब्यौहारी थाना पहुंचकर इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार चार की संख्या में बदमाशों ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर चार लोगों के साथ रुपए और मोबाइल लूट करने की घटना को अंजाम दिया है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।

ऐसे हुई घटना।

हमारे संवाददाता द्वारा बताया गया कि हरि सिंह गोड, निवासी सीधी, अपने तीन साथियों के साथ बीती ब्यौहारी स्थित जैन धर्म कांटा के समीप रात में बैठे थे और वापस सभी कुछ बातें कर रहे थे इसी दौरान वहां पर दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार लोग आई और मोटरसाइकिल से उतरकर गाली गलौज करने लगे उन्होंने खुद को पुलिस वाला बताया और चारों लोगों की तलाशी लेने लगे इस दौरान लुटेरे में नगदी ₹1000 और मोबाइल जेब से निकलकर अपने पास रख लिया इसके बाद गाली गलौज करते हुए वहां से चले गए।

नकली पुलिस की तलाश में जुटी असली पुलिस।

पीड़ित फरियादी हरि सिंह गोड़ ने ब्यौहारी थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि चार लोग बाइक से आए खुद को पुलिस बताया उनका और उनके अन्य साथियों के मोबाइल और लगभग एक हजार रुपये छीनकर यह कहे कि तुम लोग थाना आओ, वहीं पूछताछ करेंगे तब हम लोग थाना आए हैं घटना की जानकारी सामने आने पर पुलिस के भी होश उड़ गए इस घटना को गंभीरता से लेते हुए ब्यौहारी थाना पुलिस ने प्रकरण कायम कर चारों बदमाशों का पीड़ित लोगों से हुलिया लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button