बहूरानी दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर।
ब्यूरो रिपोर्टSeptember 12, 2023Last Updated: September 12, 2023
1 minute read
बहूरानी दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर।
कोतवाली पुलिस आरोपी के तलाश मे जुटी
विराट वसुंधरा सीधी:-
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत गांधी चौक स्थित बहूरानी साड़ी सेंटर के संचालक विजय गुप्ता एवं उसके कर्मचारी पुष्पेन्द्र मिश्रा के साथ मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 452,294,323,506,427 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
दुकान संचालक विजय गुप्ता ने थाना कोतवाली मे दर्ज कराई गई एफआईआर मे घटना के संबंध में बताया है कि रविवार शायं करीब 5 बजे हड़बड़ो निवासी धर्मराज सिंह अपनी पत्नी के साथ बहूरानी साड़ी की दुकान में पहुंचकर ड्राईक्लीन के लिए दिए गए साड़ी को मांगने लगे। तब दुकान के नौकर पुष्पेन्द्र मिश्रा ने कहा कि आप की साड़ी नही मिल रही है आप ले गए हो या मुझसे गुम हो गई है,इसके बदले में दूसरी साड़ी ले लो तब धर्मराज सिंह ने कहा कि वह साड़ी 6 हजार रूपये की थी जिस पर दुकानदार ने कहा कि तीन हजार रूपये की होगी।इसी बात को लेकर दोनो के बीच बहस शुरू हो गई। इतने में धर्मराज सिंह ने अश्लील गालियां देते हुए अपनी गाड़ी में रखा डंडा लेकर आया और दुकान में घुसकर मारपीट करने लगा जिससे दुकान मालिक विजय गुप्ता पिता संजय गुप्ता एवं कर्मचारी पुष्पेन्द्र मिश्रा के पैर एवं कमर में चोंटे आई है साथ ही मारपीट की घटना में दुकान में लगा शीशा भी टूट गया है।पीडि़त की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी धर्मराज सिंह के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टSeptember 12, 2023Last Updated: September 12, 2023