MP news, अवैध उत्खनन पर दविस देने पहुंची SDM सहित राजस्व विभाग की टीम पर दर्जनों लोगों ने बोला हमला।
खनन माफियाओं ने राजस्व टीम पर किया हमला देखती रह गयी तीन थानों से पहुंची पुलिस।
मध्यप्रदेश में खनन माफियाओं का दिनों दिन हौसला बढ़ता जा रहा है आए दिन छोटी बड़ी घटनाएं सामने आती रहती है बीते मां शहडोल जिले में रेत माफियाओं ने पुलिस के ऊपर ट्रैक्टर चढ़कर हत्या कर दी थी इसके बाद भी प्रदेश के कई जिलों से छोटी बड़ी घटनाएं सामने आती रही है अब एक नया मामला ऐसा सामने आया है जहां एसडीएम तहसीलदार सहित राजस्व विभाग की टीम खनन माफियाओं को रोकने पहुंची तो राजस्व टीम पर खनन माफियाओं ने डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया गनीमत रही की एसडीम और तहसीलदार इस घटना में बाल बाल बच गए यहां सबसे ताज्जुब की बात तो यह रही कि घटनास्थल पर तीन थानों से पुलिस पहुंची थी जो इस घटना को देखते रही और कुछ न कर पाए खनन माफिया पुलिस के सामने डिलीवरी के साथ लाठी और पत्थरों से हमला किया और मौके से अपने ट्रैक्टर लेकर निकल गए, आप यह भी लग रहा है कि स्थानीय नेताओं का इन खनन माफियाओं को संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते इनके हौसले बुलंद है जबकि सरकार ने बरसात को देखते हुए नदियों से रेत निकासी पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है।
यहां हुई घटना।
घटना मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से है जहां दूधी नदी में हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए राजस्व टीम पुलिस के साथ पहुंची थी इस टीम मे ब्यावरा एसडीएम एसडीएम गीतांजलि शर्मा नायब तहसीलदार सपना झिलोरिया और अन्य राजस्व विभाग के कर्मचारी थे जब टीम पहुंची तो खनन माफियाओं ने राजस्व और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और पत्थर तथा डंडों से हमला करने लगे हमले में नायब तहसीलदार बाल बाल बचीं और खनन माफिया राजस्व टीम और पुलिस के सामने देखते ही देखते दबंगई के साथ पोकलैंड और ट्रैक्टर लेकर मौके से चले गए, घटना बीते बुधवार की बताई गई है, बताया गया है कि ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा नायब तहसीलदार के साथ ब्यावरा, देहात और करणवास तीन थानों की पुलिस थी टीम जैसे ही दूधी नदी पहुंची खनन माफिया एकजुट होकर करीब 300 मीटर की दूरी पर डटे रहे इस दौरान पत्थर और डंडी से टीम पर हमला भी करते रहे और देखते ही देखते सबके सामने पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दिलेरी के साथ चले गए।
माफियाओं को पकड़ने पुलिस रही नाकाम।
ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा द्वारा बताया गया कि राजस्व अमला जैसे ही दूधी नदी पहुंच वहां मौजूद करीब दो दर्जन से अधिक खनन माफियाओं ने पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया खनन माफियाओं की हिम्मत के आगे तीन थानों की पुलिस भी कुछ ना कर सकी और खनन माफिया अपनी मशीनरी और ट्रैक्टर लेकर मौके से निकल लिए,
पूर्व सरपंच आया सामने।
राजस्व टीम पर हमले के बाद खनन करने वाले दूधी गांव के पूर्व सरपंच संतोष कंजर एसडीएम से बात करने के लिए पास आए करीब 20 मिनट तक बातचीत की इसके बाद पुलिस टीम ने पूर्व सरपंच संतोष को लेकर करणवास थाने के लिए रवाना हुई तब संतोष के अन्य माफिया साथियों ने बाइक से पीछा कर लिया और वीडियो बना रहे थे जब उनका वीडियो बनाने से मना किया गया तो एक व्यक्ति ने रिवाल्वर निकाल कर लहराया और फिर फरार हो गया पुलिस ने कुछ आरोपियों की पहचान कर फिर दर्ज कर लिया है।
क्या कहती है नायब तहसीलदार।
ब्यावरा की नायब तहसीलदार सपना झिलोरिया ने घटना को लेकर बताया कि दूधी नदी पहुंचने पर गाड़ी को रिवर्स करते समय खनन माफियाओं ने पथराव की थी उसे दौरान हम लोग गाड़ी से उतरकर आगे निकल गए थे साथ में पुलिस थी इसलिए आरोपी पीछे हट गए सभी आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा।