Shahdol news, कलेक्टर के मार्गदर्शन में “एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान, शहडोल में जगा रहा अलख।

0

Shahdol news, कलेक्टर के मार्गदर्शन में “एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान, शहडोल में जगा रहा अलख।

 

शहडोल। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत की गयी है। शहडोल जिले में यह अभियान अब जन-जन का अपना अभियान बन चुका है। प्रदेश में पर्यावरण के संरक्षण के लिए यह अभियान अलख जगा रहा है। हर कोई अपने माँ के लिए पेड़ लगाकर इस अभियान के प्रति अपनी सजगता दिखा रहा है। पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं। बल्कि विभिन्न प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं।

 

इसी तारतम्य में शहडोल जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टर श्री तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान प्रचलन में है । इस अभियान में जिले के नागरिक बढ़ चढकर सहभागिता निभा रहे हैं और अपनी माँ के नाम पर और प्रकृति के आंचल को हरा-भरा रखने के लिए पौधरोपण कर रहे हैं तथा रोपे गए पौधों को जीवित रखने का संकल्प ले रहे हैं ।

इस अभियान के तहत जिले के ग्रोहपारू, बराबहेल्हा, जमुनी, विजयसोता, ग्राम पंचायत बिरौडी,समान, निपनिया, पैरीबहरा, पैलवाह, ग्राम पंचायत खरला सहित अन्य स्थानों पर लोगों ने पौधरोपण किया तथा पौधों की सुरक्षा और उन्हें जीवित रखने का संकल्प लिया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.