मध्य प्रदेश

MP Weather: प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने 23 जिलों के लिए जारी की चेतावनी

MP Weather: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है, सोमवार को भी भोपाल, जबलपुर, इंदौर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. इधर, मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में 23 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना, उमरिया, बैतूल, धार, गुना, नर्मदापुरम, खरगोन, उज्जैन में भी बारिश हुई–

Heavy rain is predicted in these districts

मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में खरगोन, झाबुआ, धार, रतलाम, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर सिवनी मंडला, मैहर पांढुर्ना में भारी बारिश की संभावना जताई है। भोपाल, शाजापुर, सीहोर, अशोकनगर, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, नरसिंहपुर, दमोह, मंडला में मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार तीन जुलाई से मजबूत सिस्टम सक्रिय होगा. 15 जुलाई तक प्रदेश में अच्छी बारिश होगी. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा, ”साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के कारण बारिश हो रही है.” पिछले 24 से 48 घंटों में कई जगहों पर बहुत भारी बारिश भी हुई है. अगले 24 घंटे तक भारी बारिश जारी रहेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button